इन स्टॉक्स में बड़े मूव आते ही मुनाफा बुक करना होगा बेहतर, RIL और ITC निवेश के लिए लग रहे अच्छे

प्रकाश ने कहा कि ये सेक्टर काफी जटिल होता जा रहा है। इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों में पहला मूव आ चुका है। फार्मा की बड़ी कंपनियों में अब ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। बड़ी कंपनियों में अभी भी तेजी की संभावना बाकी है। उनका मानना है कि आगे Reliance में 8-10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
प्रकाश दीवान को ITC ओर L&T में भी यहां से अच्छा मूव आने की उम्मीद दिख रही है

बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि जो कपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बाजार उनको ईनाम दे रहा है। Dixon Tech और Amber Ent जैसे शेयरों में अब तक यही देखने को मिला है। लेकिन आगे इनकी अर्निंग में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। ऐसे बाजार में किसी भी कारण से कमजोरी आने पर Dixon Tech, Amber Ent जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है। इन कंपनियों में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह है। इन शेयरों का वैल्युएशन बहुत महंगा हो गया है। इनमें मुनाफा वसूली करने और वर्तमान स्तरों पर खरीदारी न करने की सलाह होगा।

फार्मा की छोटी कंपनियों में ही ज्यादा तेजी संभव

फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि ये सेक्टर काफी जटिल होता जा रहा है। इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों में पहला मूव आ चुका है। फार्मा की बड़ी कंपनियों में अब ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। फार्मा की छोटी कंपनियों में ही ज्यादा तेजी संभव है। इस सेक्टर में kopran और Themis Medicare जैसी छोटी-मझोली कंपनियां अच्छी दिख रही हैं।


Stocks of the day: आज इन शेयरों में दिख रही जोरदार हलचल, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

बड़ी कंपनियों में अभी भी तेजी की संभावना बाकी

प्रकाश का कहना है कि बड़ी कंपनियों में अभी भी तेजी की संभावना बाकी है। उनका मानना है कि आगे Reliance में 8-10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। जल्द ही कंपनी की एजीएम होने वाला है। इसमें कंपनी के हाइड्रोजन और एनर्जी बिजनेस पर स्पष्टता आने की उम्मीद है। इसके बाद शेयर नई तेजी पकड़ सकता है। केमिकल में प्रकाश को ROSSARI BIO में 20-25 फीसदी की तेजी संभव लगती है।

ITC ओर L&T में भी यहां से अच्छा मूव आने की उम्मीद

प्रकाश दीवान को ITC ओर L&T में भी यहां से अच्छा मूव आने की उम्मीद दिख रही है। इसके अलावा LIC और UPL भी प्रकाश को अच्छे लग रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ Trent में उनकी नई खरीदारी की सलाह नहीं है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।