IT शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी, Tech Mahindra 3% से ज्यादा उछला; किन वजहों से बढ़ी खरीद

IT Shares' Price: ब्रोकरेज नुवामा ने कहा कि पिछले 12 महीनों में 15% की तेज गिरावट देखने के बाद आईटी शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। भारतीय आईटी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय IT कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।

इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनियों के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावना और अमेरिका के सरकारी विभागों में लंबे समय से चल रहे शटडाउन के अंत की उम्मीदों के चलते ऐसा हुआ। इसके अलावा एक वजह यह भी रही कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद है। इसके चलते अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट आई।

अमेरिकी सरकार के बंद के समाधान की उम्मीद बढ़ने से निवेशकों की धारणा में भी सुधार हुआ। प्रतिनिधि सभा बुधवार को सरकारी एजेंसियों को फंड बहाल करने और 1 अक्टूबर से शुरू हुए 42 दिनों के बंद को समाप्त करने के लिए एक समझौता विधेयक पर मतदान करेगी।

कौन सा शेयर कितना चढ़ा


भारतीय आईटी कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। निफ्टी आईटी इंडेक्स दिन के कारोबार के दौरान 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ा। पिछले 3 सत्रों में यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़ा है। इंडेक्स के सभी 10 शेयर हरे निशान में हैं। Tech Mahindra का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त में है। एलटीआई माइंडट्री का शेयर 3 प्रतिशत उछला है। टीसीएस, MphasiS और पर्सिस्टेंट के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी है। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर 1.6 प्रतिशत चढ़ा है। एचसीएलटेक, कोफोर्ज, विप्रो 1.5 प्रतिशत और इंफोसिस का शेयर 1.4 प्रतिशत चढ़ा है।

ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कहा है कि भारतीय आईटी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। मांग का माहौल स्थिर बना हुआ है और कंपनियां रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नेक्स्ट जनरेशन की तकनीकों, खासकर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस में रणनीतिक निवेश को वरीयता दे रही हैं। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि पिछले 12 महीनों में 15% की तेज गिरावट देखने के बाद आईटी शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं।

नुवामा ने कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट, MphasiS, एलटीआईमाइंडट्री, हेक्सावेयर, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर के लिए "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं टेक महिंद्रा और बिड़लासॉफ्ट के लिए "रिड्यूस" रेटिंग के साथ निगेटिव रुख बरकरार रखा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने के करीब है। इसका उद्देश्य आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना, एनर्जी एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना और प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देना है।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।