IT Sector : बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी के दम पर बाजार आज रिकवरी के मूड में है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23950 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी तो करीब 400 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन अमेरिका और यूरोप के लिए कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक से भारतीय IT शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला है। 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर LTIM वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही TCS,इंफोसिस और टाटा एलेक्सी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।
IT शेयरों में गिरावट क्यों?
आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले सेक्टर में निफ्टी IT शामिल है। Capgemini के कमजोर नतीजे और आगे के आउटलुक से बाजार को निराशा हुी है। कंपनी को नतीजों से पता चलता है कि 2024 में बुकिंग सालाना आधार पर 0.5 फीसदी घटकर 23.8 अरब यूरो रही है। कंपनी के लिए सबसे बड़े मार्केट नॉर्थ अमेरिका में कॉन्सटेंट करेंसी आय सालाना आधार पर 4.1 फीसदी घटी है। यूरोप में भी कंपनी की आय घटी है।
घरेलू बाजार फ्रांस में भी Capgemini की आय सालाना आधार पर 3.5 फीसदी घटी
घरेलू बाजार फ्रांस में भी कंपनी की आय सालाना आधार पर 3.5 फीसदी घटी है। कंपनी के गाइडेंस में कहा गया है कि 2025 के लिए भी आउटलुकखास अच्छा नहीं है। 2025 में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी आय -2 फीसदी से +2 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। इस अनिश्चितता भरे माहौल में कंपनी का सतर्क नजरिया है। मैन्युफैक्चरिंग और यूरोपीय बाजार को लेकर सतर्क नजरिया है।
हालांकि शॉर्ट टर्म की दिक्कतों को छोड़ दे तो आईटी शेयरों का लॉन्ग टर्म आउटलुक अच्छा लग रहा है। मार्केट एक्सपर्ट सुनील सुब्रमणियम का मानना है कि IT और बैंकिंग और दूसरे फाइनेंस शेयरों में आगे तेजी बढ़ सकती है। आईटी शेयरों को डॉलर की मजबूती और रुपए की कमजोरी से फायदा होगा। साथ अमेरिकी इकोनॉमी में मजबूती से भी हमारी आईटी कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। एआई के चलते भारत की मिड और स्मॉलकैप आईटी कंपनियों के लिए बड़े अवसर नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।