Mphasis Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) का कहना है कि अमेरिकी सरकार की ओर से H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलावों का उसके कारोबार और वित्तीय प्रदर्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। हालांकि इसके बावजूद कंपनी के शेयर आज 22 सितंबर को शुरुआती करीब 5.9% गिरकर 2,817 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गए।