IT कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं? पहले जेफरीज की यह रिपोर्ट पढ़ लें

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटी स्टॉक्स पर एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें उसने कुछ बड़ी आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट के हवाले से कहा है कि डिमांड के मामले में स्थिति में बदलाव नहीं आया है। यह माना जा रहा था कि अमेरिकी में इंटरेस्ट रेट घटने से आईटी सर्विसेड की डिमांड बढ़ेगी

अपडेटेड Sep 24, 2024 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
23 सितंबर को Nifty Index अकेला गिरने वाला इंडेक्स रहा। इसमें 0.5 फीसदी गिरावट आई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स कमी करने के बाद निवेशकों की दिलचस्पी आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़ी है। इंटरेस्ट रेट में कमी से कंपनियों पर इंटरेस्ट पेमेंट का बोझ घटेगा। इससे वे आईटी पर खर्च बढ़ाएंगी। इसका फायदा आईटी कंपनियों को नई डील्स के रूप में मिलेगा। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और एलटीआईमाइंडट्री के मैनेजमेंट ने कहा है कि आईटी सर्विसेज की डिमांड के मामले में किसी तरह का बदलाव नहीं दिख रहा। इसलिए जेफरीज ने निवेशकों को आईटी शेयरों में निवेश करने में सेलेक्टिव रहने की सलाह दी है।

    अमेरिका पर मंडरा रहे मंदी के बादल

    इंडियन आईटी कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में अपने खर्च घटाए हैं। इसकी वजह ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता और ज्यादा इंटरेस्ट रेट जैसी चीजें रही हैं। इन कंपनियों के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। फेडरल रिजर्व के 18 सितंबर को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी के बाद आईटी कंपनियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उनके लिए कर्ज लेना आसान होगा, जिससे वे खर्च बढ़ा सकेंगी। लेकिन, अमेरिकी इकोनॉमी पर अब भी मंदी के बादल मंडरा रहे हैं। अगस्त में आए रोजगार के डेटा निराशाजनक थे। इससे लेबर मार्केट में मौके घटने के संकेत मिले। इससे मंदी का डर बढ़ा है।


    रोजगार के मौकों में अनुमान से कम इजाफा

    अमेरिका में अगस्त में एंप्लॉयमेंट रेट गिरकर 4.2 फीसदी पर आ गया। यह जुलाई के 4.3 फीसदी से कम है। लेबर डिपार्टमेंट ने कहा है कि अमेरिकी कंपनियों ने अगस्त में 1,42,000 नौकरियों के मौके बढ़ने की जानकारी दी है। यह जुलाई के 1,14,000 से ज्यादा है। लेकिन 1,60,000 के अनुमान से कम है। 23 सितंबर को Nifty Index अकेला गिरने वाला इंडेक्स रहा। इसमें 0.5 फीसदी गिरावट आई। इसमें TCS, Infosys, HCL Tech, Wipro और LTIMindtree के स्टॉक्स में गिरावट का हाथ रहा। इन शेयरों में 0.8 फीसदी तक की गिरावट आई।

    यह भी पढ़ें: 30 सितंबर को होगी SEBI बोर्ड की बैठक, चेयरपर्सन बुच पर लगे आरोपों पर भी चर्चा मुमकिन

    24 सितंबर को आईटी स्टॉक्स में कमजोरी

    24 सितंबर को मार्केट ओपन होने पर आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह 0.48 फीसदी गरकर 41,790 प्वाइंट्स पर था। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों पर 0.75 फीसदी तक का दबाव देखने को मिला।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 24, 2024 9:37 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।