Credit Cards

Brokerage Radar: आईटीसी, एंजेल वन पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, जानिए और कौन से स्टॉक हैं इनके रडार पर

ब्रोकरेज फर्म INVESTEC ने एंजेल वन पर "Buy " कॉल दी है और स्टॉक के लिए 3,000 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि SEBI ने F&O नियमों का एलान किया। ओरिजनल ड्राफ्ट के मुकाबले नियमों में नरमी आई है

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सिंजीन पर "Underperform " ऱेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 640 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज आईटीसी, एंजेल वन, सिंजीन और डाबर पर नोट जारी किए हैं। इसके चलते आज 3 अक्टूबर को कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी, एंजेल वन पर खरीदारी की राय दी है। वहीं सिंजीन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इन शेयरों को लेकर क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. आईटीसी पर HSBC की राय

ब्रोकरेज फर्म ने HSBC ने ITC पर "Buy " कॉल दी है और स्टॉक के लिए 580 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि निवेश के लिए फंडामेंटल बेहतर नजर आ रहे है और शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड भी अच्छा है। अन्य FMCG शेयरों के मुकाबले डिस्काउंट से आकर्षक हुआ है। सिगरेट के लिए स्टेबल टैक्स रिजीम से फायदा मिलेगा। टैक्स के झटकों से गिरावट बढ़ने की आशंका है। अनुमान से खराब सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ से भी गिरावट का खतरा है।


2. एंजेल वन पर INVESTEC की राय

ब्रोकरेज फर्म INVESTEC ने एंजेल वन पर "Buy " कॉल दी है और स्टॉक के लिए 3,000 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि SEBI ने F&O नियमों का एलान किया। ओरिजनल ड्राफ्ट के मुकाबले नियमों में नरमी आई है। F&O पर नए नियम ओरिजिनल ड्रॉफ्ट के मुकाबले थोड़ा ढीला है। F&O वॉल्यूम पर कम असर पड़ने की उम्मीद है। FY26 EPS 149 रुपये प्रति शेयर और टारगेट मल्टीपल 20x पर है।

3. सिंजीन पर JEFFERIES की राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सिंजीन पर "Underperform " ऱेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 640 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज के मुताबिक बायोटेक मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। बायोटेक फंडिंग में कमजोरी से चुनौती बढ़ेगी । रिसर्च सर्विस का रेवेन्यू में 60% योगदान है। रिसर्च सर्विस रेवेन्यू में बायोटेक फर्म का हिस्सा 15% है। H2FY25 में रिकवरी में देरी हो सकती है। ट्रेंड से सिंजीन के मुनाफे में कमी के संकेत दिए है।

4. Dabur पर Citi की राय

सिटी ने डाबर पर "Sell" कॉल दी है और स्टॉक के लिए 570 रुपये का लक्ष्य दिया है। सिटी का कहना है कि दूसरी तिमाही में बिजनेस अपडेट से अनुमान से कमजोर प्रदर्शन के संकेत दिए है। आउट-ऑफ-होम कंजम्प्शन में कमजोरी की वजह से कंसोलिडेटेड आय में कमी आई है। FY25-27 के लिए अर्निंग अनुमान में 3-6% की कटौती की है।

5. Sun Pharma पर UBS की राय

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने सन फार्मा पर "Buy" कॉल दी है और इसके लिए 2450 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डर्मेटोलॉजी में स्पेश्यालिटी पाइपलाइन मजबूत है, हालिया में मजबूती दिख रही है। EU में Nidlegy दवा और Fibromum से मिलाकर 200 - 300 मिलियन डॉलर की आय है। मुनाफे में Nidlegy से 50% और Fibromun से 55% की हिस्सेदारी होगी।

6. Cipla पर JPMorgan की राय

जेपी मॉर्गन ने सिप्ला पर Overweight रेटिंग की राय दी है औऱ स्टॉक के लिए 1630 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट घरेलू मार्केट में 9-10% ग्रोथ का लक्ष्य रख रहा है। मैनेजमेंट को Lanreotide प्रोडक्ट की सप्लाई समस्या की चिंता लेकिन यह छोटी अवधि के लिए ही संभव है। मैनेजमेंट को Lanreotide प्रोडक्ट की सप्लाई समस्या की चिंता लेकिन यह छोटी अवधि के लिए ही संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।