ITC Dividend: आईटीसी ने दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, जानें शेयरधारकों के खाते में कब आएगा पैसा

ITC Dividend: आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 18 मई को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को 2-2 डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और प्रति शेयर 2.75 रुपये का एक स्पेशल डिविडेंड देगी

अपडेटेड May 18, 2023 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
ITC का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर 5,086.9 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ITC Dividend: आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 18 मई को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को 2-2 डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और प्रति शेयर 2.75 रुपये का एक स्पेशल डिविडेंड देगी। इस तरह आईटीसी हर शेयर पर कुल 9.50 रुपये का डिविडेंड देगी। सिगरेट से लेकर होटल तक के कारोबार में मौजूद आईटीसी ने डिविडेंड बांटने के फैसले पर अभी आगामी 112वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरहोल्डरों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

    ITC ने कहा कि डिविडेंड के लिए मंगलवार 30 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट के आधार पर कंपनी उन शेयरधारकों की पहचान करती है, जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है। योग्य शेयरधारकों के खाते में 14 अगस्त से 17 अगस्त के बीच पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

    इसके साथ ही आईटीसी की ओर से वित्त वर्ष 2023 में डिविडेंड की राशि 15.5 रुपये पर पहुंच जाएगी। कंपनी ने इससे पहले 3 फरवरी को प्रति शेयर 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।


    यह भी पढ़ें- JK Tyres के शेयरों में 10% की गिरावट, मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद क्यों टूटे शेयर?

    ITC का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 5,086.9 करोड़ रुपये रहा। यह CNBC-TV18 की ओर से कराए गए पोल के अनुमान 4,925 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

    कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 5.6 फीसदी बढ़कर 16,398 करोड़ रुपय रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,531 करोड़ रुपये रहा था। पोल में कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 16,380 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।

    इस बीच आईटीसी लिमिटेड के शेयर आज एनएसई पर 2.05% गिरकर 418.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5.04% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत 51.95% बढ़ी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।