ITC Hotels की 9 महीने में होगी लिस्टिंग! इस कारण खुश है ITC के निवेशक

आईटीसी (ITC) अपने होटल कारोबार को अलग कर रही है। अब इसकी योजना आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) को अगले छह से नौ महीने में लिस्ट करने ती है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अगला फैसला बोर्ड की आगामी बैठक में लिया जा सकता है और बोर्ड की यह बैठक 14 अगस्त को होने वाली है

अपडेटेड Aug 05, 2023 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
ITC ने अपनी होटल कंपनी का 40 फीसदी हिस्सा अपने पास रखने और शेयरधारकों को केवल 60 फीसदी बांटने का फैसला लिया है। इस डीमर्जर को लेकर बाजार काफी उत्साहित है क्योंकि होटल कारोबार के चलते आईटीसी के बुक पर काफी दबाव बना रहा है।

आईटीसी (ITC) अपने होटल कारोबार को अलग कर रही है। अब इसकी योजना आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) को अगले छह से नौ महीने में लिस्ट करने ती है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अगला फैसला बोर्ड की आगामी बैठक में लिया जा सकता है और बोर्ड की यह बैठक 14 अगस्त को होने वाली है। हालांकि आईटीसी ने अगले छह से नौ महीने में आईटीसी होटल्स को घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने को लेकर कुछ नहीं कहा है। कंपनी ने 24 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जरूर कहा था कि इस मामले में 14 अगस्त को बोर्ड की बैठक में मंजूरी के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा।

पिछले महीने ITC Hotels को अलग करने की मिली थी मंजूरी

कंपनी ने पिछले महीने 24 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि आईटीसी के बोर्ड ने एक अरेंजमेंट स्कीम के तहत होटल कारोबार को अलग करने के लिए मंजूरी दे दी थी। अब इस पर अगला फैसला 14 अगस्त को बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के लिस्टिंग से जुड़े नियमों और बाकी अन्य कानूनों से जुड़े खुलासे उचित समय पर किए जाएंगे। इस डीमर्जर के बाद आईटीसी होटल्स स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम करने लगेगा और फिर यह ऑप्टिमल कैपिटल स्ट्रक्चर में अपनी ग्रोथ पर फोकस कर सकेगी।


सरकारी बॉन्ड से इस कारण विदेशी निवेशक हैं दूर, S&P Global ने बताया यह दिक्कत हटी तो कितना फायदा

ITC के डीमर्जर को लेकर मार्केट में उत्साह

आईटीसी ने अपनी होटल कंपनी का 40 फीसदी हिस्सा अपने पास रखने और शेयरधारकों को केवल 60 फीसदी बांटने का फैसला लिया है। इस डीमर्जर को लेकर बाजार काफी उत्साहित है क्योंकि होटल कारोबार के चलते आईटीसी के बुक पर काफी दबाव बना रहा है। होटल कारोबार में काफी पूंजी की जरूरत पड़ती है तो आईटीसी के बाकी कारोबार की तुलना में इसने पूंजी पर हमेशा कम रिटर्न दिया है। अब होटल कारोबार अलग होगा तो आईटीसी के हाई रिटर्न वाले कारोबार में टिके रहने को लेकर निवेशक काफी उत्साहित हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 05, 2023 11:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।