ITC Hotels Share Price: आईटीसी से अलग होकर बिना आईपीओ के लिस्ट हुए आईटीसी होटल्स के शेयरों को पहली बार सेल रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सेल रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। इसका आज होटल कंपनी के शेयरों पर असर दिखा। फिलहाल बीएसई पर यह 0.67% की गिरावट के साथ ₹243.20 के भाव पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹240.35 के भाव तक आ गया था। इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 29 जनवरी 2025 को एंट्री हुई थी। इसका आईपीओ लाने की बजाय आईटीसी के शेयरहोल्डर्स को 10 शेयर पर आईटीसी होटल्स के एक शेयर दिए गए थे जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 थी।
क्या है ITC Hotels में निवेश का टारगेट प्राइस?
आईटीसी होटल्स की ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सेल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश का टारगेट प्राइस ₹215 पर फिक्स किया है। इसे कवर करने वाले छह और एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹270 है।
बेयरेश रुझान की क्या है वजह?
जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि नियर टर्म में आईटीसी होटल्स की ग्रोथ नहीं दिख रही है क्योंकि अब तक के आकलन के हिसाब से वित्त वर्ष 2028 तक कोई नया एसेट नहीं जुड़ रहा है। आईटीसी होटल्स के पास 140 प्रॉपर्टीज में करीब 13,500 कमरे हैं। इसकी करीब 60% इंवेंटरी लग्जरी सेगमेंट में है। 20 साल में इसने 5500 से अधिक कमरे अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक इसके एसेट-लाइट पाइपलाइन में विस्तार के जरिए वर्ष 2030 तक पोर्टफोलियो में 20 हजार कमरों के 200 से अधिक होटल्स हो जाएंगे।
ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो वित्त वर्ष 2023-2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना 22% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ा लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-2028 में यह गिरकर 13% पर आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-2028 में इसका रेवेन्यू 11% के सीएजीआर से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत कैश जेनेरेशन से आईटीसी होटल्स को अधिग्रहण के लिए अपना तेजी से विस्तार तेज करने में मदद मिलेगी लेकिन वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित कमाई के हिसाब से इसके 30 गुना के मौजूदा वैल्यूएशन में यह ग्रोथ शामिल है।
अब तक कैसी रही है शेयरों की चाल?
आईटीसी होटल्स के शेयर 29 जनवरी 2025 को एनएसई पर ₹180 और बीएसई पर ₹188 पर लिस्ट हुए थे। यह इसके इंप्लाइड प्राइस ₹260 रुपये से करीब 31% डिस्काउंट पर था। अगले महीने 25 फरवरी 2025 को यह ₹158.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से पांच महीने में यह 65.41% उछलकर पिछले महीने 21 जुलाई ₹261.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।