ITC Hotels Listing: पैरेंट कंपनी आईटीसी से अलग होकर होटल कारोबार संभालने वाली आईटीसी होटल्स की घरेलू मार्केट में एंट्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इसके शेयर एनएसई पर 180 रुपये के डिस्कवरी प्राइस पर लिस्ट हुए जो इसके इंप्लाइड प्राइस 260 रुपये से करीब 31 फीसदी डिस्काउंट पर है। आईटीसी ने पिछले साल अपने होटल बिजनेस को अलग से लिस्ट करने का फैसला किया था। हालांकि इसका आईपीओ लाने की बजाय आईटीसी के शेयरहोल्डर्स को 10 शेयर पर आईटीसी होटल्स के एक शेयर दिए गए। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 थी।
प्राइस डिस्कवरी मेथड के जरिए वैल्यू निकालने के लिए आईटीसी होटल्स के शेयरों के लिए 6 जनवरी को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन चलाया गया था। होटल बिजनेस के बिना आईटीसी के शेयरों की वैल्यू 455 रुपये प्रति शेयर निकाली गई थी जो उसके एक कारोबारी दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस से करीब 27 फीसदी नीचे थी।
पैरेंट कंपनी ITC के शेयरों की कैसी है हालत?
आईटीसी होटल्स की मार्केट में एंट्री के एक कारोबारी दिन पहले पैरेंट कंपनी आईटीसी के शेयर एक फीसदी से अधिक कमजोर हुए थे। आज भी इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव है। बिकवाली के दबाव में यह 0.78 फीसदी टूटकर 432.05 रुपये के भाव पर आ गया।
Sensex-Nifty पर भी हुई एंट्री
आईटीसी इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 का हिस्सा है तो इसके चलते आईटीसी होटल्स भी इसका हिस्सा बना। हालांकि तीन कारोबारी दिनों तक ही यह इसका हिस्सा रहेगा और उसके बाद यह बाहर हो जाएगा लेकिन अगर किसी दिन यह सर्किट छू लेता है तो इस टाइमलाइन में बदलाव हो सकता है।