Bajaj Auto Share Price: तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो के अनुमान से बेहतर नतीजे देखने को मिले। कंपनी मार्जिन 20% से ज्यादा रहा। कंपनी का मुनाफा 3 परसेंट बढ़ गया। कंपनी ने इस अवधि में 2109 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 12807 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले PAT 2,005 करोड़ रुपये से 5 प्रतिशत बढ़ा। दूसरी ओर, रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2% की गिरावट आई। नतीजों के बाद ब्रोकरेज की स्टॉक पर अलग-अलग राय सामने आई है। मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग है तो सिटी की SELL की रेटिंग देखने को मिली।
बाजार को ऑटो स्टॉक के नतीजे पसंद आये हैं। बाजार खुलने के बाद सुबह 9.45 बजे के दौरान ये स्टॉक 4.08 प्रतिशत या 342.25 रुपये चढ़कर 8740.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
MORGAN STANLEY ON BAJAJ AUTO
मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 9951 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में इसका EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। मैनेजमेंट को घरेलू बाइक इंडस्ट्री में 6-8% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। मैनेजमेंट को 125 CC सेगमेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। मैनेजमेंट के मुताबिक एक्सपोर्ट में सालाना 20% ग्रोथ संभव है। नई चेतक 35 से मार्जिन को सपोर्ट मिला है।
सिटी ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटा दिया है। उन्होंने इसका टारगेट 7900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर ग्रॉस मार्जिन के चलते 3Q EBITDA अनुमान से ज्यादा है। मुनाफा अनुमान के मुताबिक देखने को मिला है। नतीजों को लेकर मैनेजनमेंट आउटलुक पॉजिटिव दिखाई दिया। इसके आगे भी मार्जिन बढ़ाने पर मैनेजमेंट का फोकस नजर आया है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)