Credit Cards

इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म को अनुमान, 63% तक बढ़ सकता है ITC Hotels का शेयर

हाल में बनी नई इकाई आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) का शेयर 12 फरवरी को बढ़त के साथ बंद हुआ। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इस स्टॉक को लेकर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि स्टॉक के बुल रन में इसकी कीमत में 63 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

हाल में बनी नई इकाई आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) का शेयर 12 फरवरी को बढ़त के साथ बंद हुआ। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इस स्टॉक की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि स्टॉक के बुल रन में इसकी कीमत में 63 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो मौजूदा प्राइस से तकरीबन 40 पर्सेंट ऊपर है। जेफरीज का कहना है कि बुल केस में यह स्टॉक बढ़कर 280 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा लेवल से 63 पर्सेंट ऊपर है। ब्रोकरेज फर्म को अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान आईटीसी होटल्स का रेवेन्यू 15 पर्सेंट सीएजीआर की दर से बढ़ सकता है। फर्म अपने मालिकाना हक वाले होटलों के पोर्टफोलियो में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।

आईटीसी होटल्स के पोर्टफोलियो में फिलहाल 25 होटल हैं, जिनमें 15 आईटीसी ब्रांड के होटल, 9 वेलकम होटल और 1 फॉर्चून होटल शामिल हैं। आईटीसी होटल्स का एसेट मिक्स फिलहाल संतुलित है। कंपनी के 45 पर्सेंट होटल खुद के हैं, जबकि 55 पर्सेंट को वह मैनेज कर रही है। इसके अलावा, फर्म के हालिया कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोजेक्ट्स ने कारोबार के रिटर्न को कम किया है।


आईटीसी होटल्स मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स के एसेट लाइट रूट के जरिये कमरों की संख्या बढ़ा रही है और कंपनी का इरादा 2029/30 तक कमरों की संख्या 13,000 से बढ़ाकर 18,000 करना है। जेफरीज का कहना है कि अगले 5 साल में कंपनी के प्रीमियम कमरों का प्रतिशत मौजूदा 30% से बढ़कर 42% हो जाएगा, लिहाजा इसकी प्रोडक्ट प्रोफाइल भी बेहतर होगी। इसके परिणामस्वरूप जेफरीज को वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान ट्रैवल और टूरिज्म की मांग में बढ़ोतरी जारी रहने और अगले कुछ साल में कंपनी की शानदार ग्रोथ की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।