Credit Cards

Budget 2024: आईटीसी के शेयरों में 5% का उछाल, जानिए बजट के बाद क्यों भागे FMCG स्टॉक्स

Budget 2024: इस बार के बजट में सरकार ने तंबाकू कर के साथ छेड़छाड़ नहीं की। आईटीसी अपने सिगरेट बिजनेस से रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा जनरेट करती है। इसके साथ ही वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2024 में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए घोषित कई उपाय भी कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC के शेयरों में आज 23 जुलाई को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Budget 2024: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC के शेयरों में आज 23 जुलाई को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ 492.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बजट 2024 के ऐलान के बाद देखने को मिला। दरअसल, बजट में तंबाकू पर लगने वाले टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 499.60 रुपये और 52-वीक लो 399.30 रुपये है।

Budget 2024 में तंबाकू कर के साथ छेड़छाड़ नहीं

इस बार के बजट में सरकार ने तंबाकू कर के साथ छेड़छाड़ नहीं की। आईटीसी अपने सिगरेट बिजनेस से रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा जनरेट करती है। इसके साथ ही वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2024 में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए घोषित कई उपाय भी कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं। इससे हायर इनकम के कारण कंज्यूमर स्टेपल प्रोडक्ट्स की मांग में वृद्धि की उम्मीदें बढ़ी हैं। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "सरकार के पास 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार और कौशल प्रदान करने के लिए पांच स्कीम हैं, जिसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये का केंद्रीय परिव्यय है।"


Budget 2024 में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर

इसके अलावा, बजट में कृषि उद्योग को समर्थन देने के लिए घोषित कई उपायों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में रीवाइवल को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है। इससे ग्रामीण मांग में सुधार को गति देने के लिए बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलने की संभावना है। इससे ITC को फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि ग्रामीण बाजारों में इसकी प्रमुख मौजूदगी है।

इस बीच, आईटीसी के अलावा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डाबर इंडिया जैसी अन्य कंजप्शन कंपनियों में भी 3-4 फीसदी की तेजी आई। नतीजतन, निफ्टी FMCG इंडेक्स भी 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।