Credit Cards

ITI Share: तीन दिन में 37% भागने के बाद आज मुनाफावसूली, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

ITI ने हाल ही में कई पॉजिटिव डेवलपमेंट्स की घोषणा की है, जिससे निवेशकों में स्टॉक को लेकर भरोसा बढ़ा है। नवंबर की शुरुआत में आईटीआई भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तीन पैकेजों के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है, जिसकी कीमत 4,559 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में आज 11 दिसंबर को मुनाफावसूली के चलते 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई

ITI Share price: आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में आज 11 दिसंबर को मुनाफावसूली के चलते 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यह स्टॉक BSE पर 360.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि, पिछले तीन कारोबारी दिनों में इसमें शानदार तेजी देखी गई और इस दौरान इसने 37 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 34664.00 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 403.75 रुपये और 52-वीक लो 210.20 रुपये है।

ITI को मिले बड़े ऑर्डर

आईटीआई लिमिटेड ने हाल ही में कई पॉजिटिव डेवलपमेंट्स की घोषणा की है, जिससे निवेशकों में स्टॉक को लेकर भरोसा बढ़ा है। नवंबर की शुरुआत में आईटीआई भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तीन पैकेजों के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है, जिसकी कीमत 4,559 करोड़ रुपये थी। इस प्रोजेक्ट में BSNL द्वारा टेंडर किए गए DBOM (डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेनेंस) मॉडल के तहत मिडिल-माइल नेटवर्क का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस शामिल है।


इसके साथ ही, ITI ने उत्तराखंड सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग से माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम (MDTSS) प्रोजेक्ट के लिए 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। इस कॉन्ट्रैक्ट में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल सहित कई जिलों में MDTSS का विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव शामिल है, जिसमें 40 चेक गेट शामिल हैं।

एक्सपर्ट्स की ये है राय

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने कहा कि आईटीआई शेयर ने R3 कैमरिला वीकली रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया है, जो कि चार्ट पर 373.55 रुपये के आसपास स्थित है। हालांकि, इस ब्रेकआउट को बनाए रखने और पुष्टि करने के लिए स्टॉक को 373.55 रुपये से ऊपर वीकली क्लोजिंग करना होगा।

पटेल ने आगे कहा, "इस समय, हाल ही में हुई बढ़त और इस रेजिस्टेंस से ऊपर वीकली क्लोजिंग पर मौजूदा लेवल पर मुनाफा बुक करना समझदारी है। अगर ITI वीकली बेसिस पर 373.55 रुपये से ऊपर सफलता के साथ बंद होता है, तो यह स्टॉक में और मजबूती का संकेत देगा, अगला संभावित लक्ष्य 442.55 रुपये पर R4 कैमरिला रेजिस्टेंस है।" पटेल ने कहा, "जब तक इस तरह की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक नए या अतिरिक्त निवेश के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।"

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया के अनुसार, आईटीआई के शेयरों की कीमत ने अपने 20-डे, 50-डे, 100-डे और 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट किया है। 49.28 मिलियन की वॉल्यूम के समर्थन से, स्टॉक ने प्रमुख रेजिस्टेंस को पार कर लिया है, जिसमें 20-डे EMA 300.80 रुपये पर अब मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।