Credit Cards

Ixigo के शेयर ने भरी 12% की उड़ान, इस कारण खरीदारी की मची होड़, शुद्ध मुनाफा 28% बढ़ा

Ixigo Shares: ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo) चलाने वाली कंपनी एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड (LE Travenues Technology Ltd) के शेयरों में आज 17 जुलाई तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछलकर 199.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है।

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
Ixigo Shares: पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 38% की तेजी आ चुकी है

Ixigo Shares: ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo) चलाने वाली कंपनी एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड (LE Travenues Technology Ltd) के शेयरों में आज 17 जुलाई तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछलकर 199.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है।

इक्सिगो ने बुधवार 16 जुलाई को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाज मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27.7 फीसदी बढ़कर 18.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 14.8 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 74.2 फीसदी बढ़कर 314.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 181.8 करोड़ रुपये रहा था। ऑपेरटिंग मोर्चे पर बात करें तो, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 53.1 फीसदी बढ़कर 25.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन जून तिमाही में 8.10 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.15 फीसदी था।


कंपनी के ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (GTV) में जून तिमाही के दौरान 55 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई और यह 4,644.7 करोड़ रुपये रहा। फ्लाइट और बस सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ से कंपनी को अपना GTV बढ़ाने में मदद मिली। इन दोनों सेगमेंट के GTV में सालाना आधार पर 81 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं ट्रेन सेगमेंट के GTV में भी सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सुबह 9.40 बजे के करीब, इक्सिगो के शेयर एनएसई पर 11.58 फीसदी की तेजी के साथ 199.68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 38 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 7,800 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Tech Mahindra Share Price: नतीजो के बाद स्टॉक में गिरावट, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक में कमाई के लिए क्या हो रणनीति

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।