Tech Mahindra Share Price: पहली तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे मिले-जुले रहे। Constant Currency Revenue में आशंका से ज्यादा 1.4% की गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ा। New Deal Wins भी बेहद मजबूत रही। तिमाही आधार पर कंपनी कंसोलिडेटेड आय 13,384 करोड़ रुपये से घटकर 13,351 करोड़ रुपये रही। कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,167 करोड़ रुपये से घटकर 1,141 करोड़ रुपये रहा। EBIT 1,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये रहा। $ आय $154.9 करोड़ से बढ़कर $156.4 करोड़ रही। नतीजों के बाद छह ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर निवेश की रणनीति बताई है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.24 बजे 1.19 परसेंट या 17.80 रुपये गिर कर 1590.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON TECH MAHINDRA
सीएलएसए ने टेक महिंद्रा के नतीजों के बाद स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि EBIT के लिहाज से Q1 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। रेवेन्यू में सुस्ती का असर देखने को मिला। वहीं ऑर्डर बुकिंग मजबूत रही। हालांकि EBIT मार्जिन कम रही। FY26CL में FY25 से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। ब्रोकरेज ने इस पर हाई कनविक्शन रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2020 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1900 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY27 के स्ट्रैटेजिक प्लान अनुसार Q1 प्रदर्शन ट्रैक पर दिख रहा है। मैनेजमेंट को FY27 में अन्य कंपनियों से बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। मार्जिन विस्तार में देरी से शेयर में गिरावट का खतरा बना हुआ है।
नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के Q1FY26 के नतीजे मिलेजुले रहे। नए डील्स और पाइपलाइन में मजबूती देखने को मिली। FY26-27F EPS का अनुमान 1-2% बढ़ाया है। बिजनेस में रिकवरी जारी रहने के संकेत मिले हैं। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1810 रुपये तय किया है।
JEFFERIES ON TECH MAHINDRA
टेक महिंद्रा पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि कंपनी के Q1 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। इसका मुनाफा उम्मीद से बेहतर नजर आया। नए डील्स में मजबूती देखने को मिली। मैनेजमेंट को Q2 से ग्रोथ की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1400 रुपये तय किया है
सिटी ने आईटी कंपनी के स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1400 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। जबकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 1.4% गिरावट देखने को मिली है।
मॉर्गन स्टैनली ने टेक महिंद्रा के स्टॉक पर कहा कि कंपनी के मौजूद टॉप क्लाइंट में स्टैबलिटी देखने को मिली। पहली तिमाही के दौरान मार्जिन में भी सुधार नजर आया। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1555 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )