ब्रिटेन सरकार टाटा मोटर्स की लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) को 1.5 अरब पाउंड (2 अरब डॉलर) के कर्ज के लिए गारंटर बनेगी। कंपनी साइबर हमले के कारण उत्पादन ठप होने से प्रभावित सप्लायर्स पर दबाव कम करने लिए यह कर्ज लेना चाहती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि यह कर्ज एक कमर्शियल बैंक देगा। इसके लिए गारंटी यूके एक्सपोर्ट फाइनेंस की ओर से दी जाएगी। कर्ज को 5 सालों में चुकाना होगा।
