Jai Balaji Industries Share Price: शेयरों को गिरवी रखने के चलते स्टील कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में हैं। इंट्रा-डे में यह करीब 5 फीसदी टूट गया था। इस गिरावट के साथ रिकॉर्ड हाई से यह करीब 44 फीसदी नीचे आ चुका है। आज BSE पर यह 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 153.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.96 फीसदी टूटकर 145.70 रुपये के भाव तक आ गया था। पिछले कुछ महीने से इसके शेयरों में काफी दबाव दिख रहा है। इस साल यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है।
