क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ते कॉम्पटीशन पर जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। जब से जोमैटो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, इसके शेयर तेजी से नीचे फिसल रहे हैं और इसके साथ ही स्विगी के भी शेयर टूट रहे हैं। दिसबंर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा तेजी से गिरा और इसका झटका शेयरों पर भी दिखा। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में जोमैटो के शेयर इंट्रा-डे में 5.05 फीसदी टूटकर 203.80 रुपये तक आ गया था। फिलहाल यह 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 210.25 रुपये (Zomato Share Price) पर है। स्विगी की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 3.88 फीसदी फिसलकर 423.20 रुपये तक आ गया था। फिलहाल यह 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 423.85 रुपये (Swiggy Share Price) पर है।
नतीजे में ऐसा क्या रहा जिससे Zoamto-Swiggy हुए धड़ाम?
क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट को तेजी से फैलानी की स्ट्रैटेजी पर दिसंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा तेजी से गिर गया। जेफरीज का मानना है कि कॉम्पटीटर्स भी इस स्ट्रैटेजी को अपनाएंगे। ऐसे में स्विगी को भी झटका लगा क्योंकि जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी संकेत दिया है और क्विक कॉमर्स बिजनेस के नियर टर्म में मुनाफे में नहीं आने के आसार जताए हैं।
रिकॉर्ड हाई से 31% नीचे आ चुके हैं शेयर
नतीजे आने के बाद से जोमैटो तीन दिन में 17 फीसदी टूट चुका है और स्विगी भी दो दिन में करीब 12 फीसदी फिसल चुका है। स्विगी के कारोबारी नतीजे अभी नहीं आए हैं। रिकॉर्ड हाई से ये दोनों ही करीब 31 फीसदी नीचे आ चुके हैं। जोमैटो के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये और स्विगी 23 दिसंबर 2024 को 617 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे।
गिरावट के बाद अब चार्ट पर कैसी है सेहत?
रिकॉर्ड हाई से करीब 31 फीसदी नीचे आने के बाद अब टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो जोमैटो के शेयरों के लिए अब पहला सपोर्ट 205.9 पर है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके बाद 197.3 और 186.7 पर सपोर्ट लेवल है। वहीं अपसाइड इसे 225.1, फिर 235.7 और फिर 244.3 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा निगेटिव संकेत ये भी हैं कि शेयर 20- दिनों के (251.7), 50-दिनों के (262.8), 100-दिनों के (259.3) और 200-दिनों के (236.1) ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे आ गया है।
स्विगी की बात करें तो पहला सपोर्ट 421.2 पर था जो ब्रेक हो चुका है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके बाद 402.0 और 377.0 पर सपोर्ट लेवल है। वहीं अपसाइड इसे 465.5, फिर 490.5 और फिर 509.7 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा निगेटिव संकेत ये भी हैं कि शेयर 20- दिनों के (497.8) ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे आ गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।