Zomato Q3 Results: दिसंबर तिमाही में जोमैटो को तगड़ा झटका, मुनाफा 57% घटा

Zomato Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 63.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5533 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये रह गया है। जोमैटो का शेयर एक साल में 81 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
20 जनवरी को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 240.95 रुपये पर बंद हुआ।

Zomato December Quarter Result: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी जोमैटो को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 59 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले के मुनाफे 138 करोड़ रुपये से 57 प्रतिशत कम है। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 64 प्रतिशत बढ़कर 5405 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3288 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 63.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5533 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3383 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में जोमैटो की कुल कंसोलिडेटेड इनकम 5657 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3507 करोड़ रुपये थी।

Zomato शेयर 3 प्रतिशत लुढ़का


20 जनवरी को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 240.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक टूट गया था। कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये रह गया है। जोमैटो का शेयर एक साल में 81 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Blinkit में 500 करोड़ रुपये की नई कैपिटल डाली

Zomato ने हाल ही में अपनी क्विक कॉमर्स शाखा ब्लिंकइट में 500 करोड़ रुपये की नई कैपिटल डाली है। टोफ्लर के मुताबिक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को जमा की गई फाइलिंग से यह बात पता चली है। इस नए कैपिटल इंफ्यूजन के बाद ब्लिंकइट में जोमैटो का कुल निवेश लगभग 2,800 करोड़ रुपये हो जाता है। जोमैटो ने नवंबर 2024 के आखिर में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये (लगभग 1 अरब डॉलर) जुटाए थे।

Paytm Q3 Results: पेटीएम को दिसंबर तिमाही में ₹208 करोड़ का शुद्ध घाटा, रेवेन्यू में 36% की गिरावट

मोतीलाल ओसवाल की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकइट वर्तमान में क्विक कॉमर्स मार्केट में 46 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर है। वहीं जेप्टो की बाजार हिस्सेदारी 29 प्रतिशत और स्विगी इंस्टामार्ट की 25 प्रतिशत है। साल 2022 में जोमैटो ने ब्लिंकइट को 56.80 करोड़ डॉलर (4,477 करोड़ रुपये) में खरीदा था।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 20, 2025 3:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।