Paytm Q3 Results: साल-दर-साल आधार पर दिसंबर तिमाही में पेटीएम का घाटा कम हुआ, जानिए कैसे रहे नतीजे

Paytm Q3 Results: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में घटकर 208 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 220 करोड़ रुपये रहा था। पेटीएम ने सोमवार 20 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। हालांकि यह सितंबर तिमाही के नतीजों से उलट है, जिसमें कंपनी ने 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
Paytm Q3 Results: पेटीएम का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 36 फीसदी घटकर 1,828 करोड़ रुपये रहा

Paytm Q3 Results: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में घटकर 208 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 220 करोड़ रुपये रहा था। पेटीएम ने सोमवार 20 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। हालांकि यह सितंबर तिमाही के नतीजों से उलट है, जिसमें कंपनी ने 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। पेटीएम को यह मुनाफा इसलिए हुआ था क्योंकि उसने सितंबर तिमाही के दौरान अपने टिकटिंग बिजनेस को 930 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेच दिया था। हालांकि इस असाधारण लाभ को हटा दें तो यह घाटे में ही रही थी।

Paytm ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 36 फीसदी घटकर 1,828 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,850 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर, रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। कंपनी ने बताया कि GMV में बढ़ोतरी, सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी और फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन से होने वाली आय में बढ़ोतरी के चलते तिमाही आधार पर उसके रेवेन्यू में इजाफा हुआ।

कंपनी ने बताया कि 1,828 करोड़ रुपये के कुल रेवेन्यू में से 1,003 करोड़ रुपये उसके पेमेंट बिजनेस (तिमाही आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी) से आए। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज से 502 करोड़ रुपये (तिमाही आधार पर 34 फीसदी की बढ़ोतरी) और मार्केटिंग सेवाओं से 267 करोड़ रुपये आए।


पेटीएम ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसके खर्च में सालाना आधार पर 31 फीसदी की कमी आई और यह 2,219 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही के दौरान ही, पेटीएम ने जापान के पेपे कॉरपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी को 28 करोड़ डॉलर (2,372 करोड़ रुपये) में बेचा। इसके चलते पेटीएण का कैश बैलेंस दिसंबर तिमाही में बढ़कर 12,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर तिमाही के अंत में 9,999 करोड़ रुपये था।

Paytm के शेयरों में आज 20 जनवरी को सीमित दायरे में कारोबार दिखा। दोपहर 12.15 बजे के करीब पेटीएम के शेयर 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 895.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इसने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की थी। जनवरी महीने में अबतक पेटीएम के शेयरों में करीब 9.36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तूफानी तेजी, एक दिन में दे दिया 4 साल से ज्यादा रिटर्न, अब आगे क्या करें निवेशक?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 20, 2025 12:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।