जेन स्ट्रीट एक बार फिर सुर्खियों में, इस बार कंपनी की कमाई ने खड़े किए सबके कान!

2025 की दूसरी तिमाही में इसकी ट्रेडिंग से होने वाली कमाई 10.1 अरब डॉलर के पार चली गई है। 2025 के 6 महीनों में इसकी ट्रेडिंग आय 17.3अरब डॉलर रही है। साल भर में इसकी ट्रेडिंग से होने वाली कमाई में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
जेन स्ट्रीट के सामने कई चुनौतियां भी हैं। भारतीय रेगुलेटर सेबी की सख्ती कंपनी को परेशान कर सकती है। सेबी ने जेन स्ट्रीट पर मार्केट मैनिपुलेशन का आरोप लगाया है

जेन स्ट्रीट याद है आपको? जी हां वही जेन स्ट्रीट जिसने भारतीय बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भारी उतार-चढ़ाव के लिए हाल में सेबी के पास करीब 5000 करोड़ रुपये की रकम जमा कराई है। जेन स्ट्रीट एक बार फिर सुर्खियों में है। जेन स्ट्रीट ने पूरे वॉल स्ट्रीटमें सभी पुराने दिग्गज बैंक्स को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसने ट्रेडिंग आय का नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी के एक तिमाही में ट्रेडिंग आय 10 बिलियन डॉलर के पार जाने नया रिकॉर्ड बना दिया है।

2025 की दूसरी तिमाही में इसकी ट्रेडिंग से होने वाली कमाई 10.1 अरब डॉलर के पार चली गई है। 2025 के 6 महीनों में इसकी ट्रेडिंग आय 17.3अरब डॉलर रही है। साल भर में इसकी ट्रेडिंग से होने वाली कमाई में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। कमाई के मामले में इसने जेपी मॉर्गन और Goldman Sachs को भी पछाड़ दिया है।

किसकी कितनी ट्रेडिंग आय


किसकी कितनी ट्रेडिंग आय है, इस पर नजर डालें तो दूसरी तिमाही में जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग से होने वाली कमाई 10.1 अरब डॉलर रही है। वहीं, जेपी मॉर्गन चेज की ट्रेडिंग आय 8.9 अरब डॉलर रही है। इस अवधि में Goldman Sachs की ट्रेडिंग से होने वाली कमाई 7.8 अरब डॉलर रही है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली की कमाई 5.9 अरब डॉलर और सिटीग्रुप की कमाई भी 5.9 अरब डॉलर ही रही है।

जेन स्ट्रीट की क्यों हुई चांदी

जेन स्ट्रीट को ट्रेड वॉर के कारण आई वोलैटिलिटी का बड़ा फायदा मिला है। ट्रंप टैरिफ से ग्लोबल बाजारों में काफी ज्यादा वोलैटिलिटी आई है। वोलैटिलिटी बढ़ने से कंपनी की ट्रेडिंग आय बढ़ी है।

जेन स्ट्रीट के सामने चुनौतियां

जेन स्ट्रीट के सामने कई चुनौतियां भी हैं। भारतीय रेगुलेटर सेबी की सख्ती कंपनी को परेशान कर सकती है। सेबी ने जेन स्ट्रीट पर मार्केट मैनिपुलेशन का आरोप लगाया है। सेबी के आदेश पर जेन स्ट्रीट 4,844 करोड़ रुपए एस्क्रो खाते में डाले हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2025 3:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।