सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
JEFFERIES ने बीईएल (BEL) पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY24-25 के इन्होंने EPS अनुमान 2-6% बढ़ाया है। कंपनी ने रूस-यूक्रेन युद्ध से घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देना शुरू किया है। सरकार के द्वारा भी एक-दो साल में इंपोर्ट किये जाने वाले करीब 200 प्रोडक्ट बैन लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।
JEFFERIES की LIC HOUSING पर राय
JEFFERIES ने एलआईसी हाउसिंग (LIC HOUSING) पर खरीदारी की कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट भी बढ़ाया है। जेफरीज ने एलआईसी हाउसिंग का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 510 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाउसिंग लोन में डिमांड मजबूत रहेगी। वित्त वर्ष 2023 में 125/110 बीपीएस की होम लोन दर में बढ़ोतरी से स्प्रेड बढ़ सकता है। कंपनी के लिए एसेट क्वालिटी के मुद्दे संभावित रूप से चरम पर हैं और होलसेल लोन का हिस्सा कम हो रहा है। कंपनी की कम क्रेडिट लागत से आय बढ़ाने में और सहायता मिलेगी। हालांकि वर्तमान स्तरों पर इसका वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)