Credit Cards

Adani Group की 3 कंपनियों के शेयर के लिए जेफरीज ने 35% तक घटाया टारगेट प्राइस, Buy रेटिंग बरकरार

Adani Ports का शेयर एक सप्ताह में 8 प्रतिशत, Adani Green Energy 20 प्रतिशत और Adani Enterprises 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर के लिए जेफरीज ने 3,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ रुपये के करीब है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
20 जनवरी को Adani Enterprises के शेयरों में बीएसई पर 1 प्रतिशत की तेजी है।

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी ग्रुप के तीन शेयरों- अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। हालांकि तीनों शेयरों के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। जेफरीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 35% घटाकर ₹2,000 से ₹1,300 प्रति शेयर कर दिया है। कहा है कि 2025 के पहले नौ महीनों में कंपनी द्वारा जोड़ी गई क्षमता ब्रोकरेज के अनुमान से कम है।

इतना ही नहीं ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-2027 के लिए कैपेसिटी एस्टिमेट्स में 4-6 गीगावाट और EBITDA अनुमानों में क्रमशः 4% और 23% की कटौती की है। जेफरीज का कहना है कि अदाणी ग्रीन का शेयर मौजूदा कीमत पर JSW एनर्जी के मुकाबले प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी बरकरार है।

अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए टारगेट प्राइस


अदाणी पोर्ट्स के शेयर के लिए जेफरीज ने टारगेट प्राइस को 22% घटाकर ₹1,855 से ₹1,440 प्रति शेयर कर दिया है। कहा है कि कंपनी की तीसरी तिमाही की वॉल्यूम वृद्धि 3% और 2025 के पहले नौ महीनों के लिए 7% है, जो ब्रोकरेज के पूरे साल के 12% के अनुमान से कम है। जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स के लिए अपने वित्तीय वर्ष 2025-2027 के वॉल्यूम अनुमानों में 3% की कटौती की है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए जेफरीज ने ₹3,800 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Wipro के शेयर में दिखी 8% तक तेजी, उम्मीद से अच्छे Q3 नतीजों से ब्रोकरेज खुश

एक सप्ताह में 20% तक चढ़े शेयर

20 जनवरी को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही और यह 2438.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 1066.55 रुपये और अदाणी पोर्ट्स 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 1149.05 रुपये पर सेटल हुआ। अदाणी पोर्ट्स का शेयर एक सप्ताह में 7 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 20 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।