Jefferies को क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने की उम्मीद नहीं, इटर्नल के शेयरों में 69% तेजी की जताई उम्मीद

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Swiggy और Zepto को प्रॉफिट कमाने की अपनी क्षमता दिखानी होगी। हालांकि, दोनों कंपनियों के फंड जुटाने से क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने के आसार नहीं हैं। उसने Eternal के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज ने इटर्नल के शेयरों के लिए 480 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

स्विगी ने हाल में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। अब जेप्टो ने आईपीओ की तैयारी शुरू कर दी है। वह जल्द आईपीओ के लिए पेपर्स फाइल कर सकती है। इससे निवेशकों को क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ने की चिंता सता रही है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि इससे कॉम्पिटिशन के मामले में हालात खराब होने की आशंका नहीं है।

स्विगी और जेप्टो को प्रॉफिट दिखाना होगा

जेफरीज ने इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि Swiggy और Zepto को प्रॉफिट कमाने की अपनी क्षमता दिखानी होगी। दोनों कंपनियों के फंड जुटाने से क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू होने के आसार नहीं हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Blinkit इंडस्ट्री में लीडर बनी हुई है। ग्रोथ-फर्स्ट स्ट्रेटेजी और एग्रेसिव स्टोर एक्सपैंसन की वजह से प्रॉफिट कमाने के मामले में यह सबसे आगे है।


Eternal के शेयरों को खरीदने की सलाह 

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी Eternal के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयर के लिए 480 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक 16 दिसंबर के अपने क्लोजिंग लेवल से 69 फीसदी तक चढ़ सकता है। सने यह भी कहा है कि जोमैटो की ग्रोथ में आई सुस्ती का असर उसकी वैल्यूएशन पर नहीं पड़ेगा। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है क्विक-कॉमर्स मार्केट में एंट्री को लेकर Amazon, Reliance और Flipkart का रुख डिफेंसिव है। इन्हें अपनी सर्विसेज का विस्तार करने में समय लगेगा।

स्विगी ने क्यूआईपी से जुटाए हैं 10,000 करोड़ रुपये

स्विगी ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि उसने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना क्यूआईपी पूरा कर लिया है। कंपनी 21 म्यूचुअल फंड्स, 8 घरेलू इंश्योरेंस कंपनियों और 50 ग्लोबल इनवेस्टर्स से यह पैसा जुटाया है। एसबीआई एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ जैसे दिग्गज फंड हाउसेज ने इस क्यूआईपी में निवेश किया है।

जेप्टो अगले हफ्ते आईपीओ के लिए पेपर्स फाइल कर सकती है

Zepto ने आईपीओ से 50 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। वह अगले हफ्ते की शरुआत में इसके लिए पेपर फाइल कर सकती है। कंपनी कॉन्फिडेंशियल रूट के जरिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करने के लिए एक्सिस बैंक, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और मॉर्गन स्टेनेली, एचएसबीसी होल्डिंग्स और गोल्डमैन सैक्सग्रुप की लोकल यूनिट्स की मदद ले रही है।

यह भी पढ़ें: Hindustan Zinc के शेयर 16 महीने के हाई पर, चांदी की बढ़ती चमक ने बरसाया पैसा, अब इस टारगेट के लिए करें खरीदारी

इटर्नल का शेयर बीते 6 महीनों में 15 फीसदी चढ़ा

17 दिसंबर को स्विगी के शेयर की कीमतों में तेजी थी। करीब 3 बजे यह शेयर 0.52 फीसदी चढ़कर 398.30 रुपये पर चल रहा था। इटर्नल का शेयर 0.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 284.65 रुपये था। बीते छह महीनों में यह शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।