Auto stocks :अगस्त सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 24700 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक लुढ़का है। मिड और स्मॉलकैप में भी कमजोरी है। INDIA VIX करीब 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। IT, फार्मा और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी है। तीनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट कमजोर हैं। उधर NBFCS में भी बिकवाली है। लेकिन चुनिंदा ऑटो और FMCG में खरीदारी देखने को मिल रही है। हीरो मोटो करीब डेढ़ परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
दिवाली से पहले सरकार GST गिफ्ट दे सकती है। GST रिफॉर्म का ऑटो को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। जेफरीज ने भी ऑटो पर पॉजिटिव रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि GST में कटौती से ऑटो डिमांड को बूस्ट मिलेगा। इससे टू-व्हीलर और छोटी कारों की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। FY26–28 में टू-व्हीलर और PV की वॉल्यूम ग्रोथ 2-6 फीसदी रहनी संभव है। चुनिंदा ऑटो शेयरों में 2-8 फीसदी EPS अपग्रेड संभव है। TVS मोटर, हीरो मोटो, मारुति और Hyundai के लिए अपग्रेड की उम्मीद है।
ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 25–28 में TVS, M&M से सबसे ज्यादा EPS CAGR संभव है। TVS मोटर में 27 फीसदी और M&M में 19 फीसदी EPS CAGR ग्रोथ की उम्मीद है। जेफरीज को ऑटो में TVS मोटर, M&M और मारुति पंसद। ब्रोकरेज ने हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग बढ़ाकर HOLD कर दी है। स्टॉक का लक्ष्य 5200 रुपए दिया है। वहीं, Hyundai और टाटा मोटर्स में इसकी अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार है।
जेफरीज हीरो मोटोकॉर्प पर बुलिश
जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प को 5,200 रुपये के लक्ष्य के साथ 'होल्ड' रेटिंग दी है। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 77.65 रुपये या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,153.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसने 5,225.00 रुपये का इंट्राडे हाई और 5,106.05 रुपये का इंट्राडे ले छुआ है। इसमें 36,881 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसमें पांच दिवसीय औसत कारोबार 46,365 शेयरों का रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में ये शेयर 0.24 प्रतिशत या 12.20 रुपये की बढ़त के साथ 5,076.00 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17.48 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 55.11 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।