Credit Cards

शेयर बाजार की ठंडी चाल के बीच ज्वैलरी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, बजट के इस ऐलान से इंट्राडे में 10% तक चमके

Jewellery Stocks: बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक उछलकर 620.95 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार के आखिर में यह 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 585.75 रुपये पर सेटल हुआ। सेनको गोल्ड दिन में 8.6 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 510.25 रुपये तक गया

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
ट्रेंड के उलट पीसी ज्वैलर्स का शेयर 1 प्रतिशत लुढ़का।

Jewellery Stocks: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में 12 लाख रुपये तक की टैक्सेबल वार्षिक आय को टैक्स फ्री बनाने का ऐलान किया गया। यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है और इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी। टैक्स में मिली इस राहत से खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद में शनिवार को ज्वैलरी स्टॉक्स में दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह 5 प्रतिशत तक सिमट गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में कहा कि 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ नई आयकर व्यवस्था के तहत नौकरीपेशा लोगों के लिए अब अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री हो जाएगी। इस छूट से मिडिल क्लास के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी।

P N Gadgil Jewellers ने दिन में देखी सबसे ज्यादा तेजी


इस ऐलान के बाद बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक उछलकर 620.95 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार के आखिर में यह 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 585.75 रुपये पर सेटल हुआ। इसी तरह सेनको गोल्ड दिन में 8.6 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 510.25 रुपये तक गया और बाद में 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 494.30 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार बंद होने पर मोतीसंस ज्वैलर्स 5 प्रतिशत, टाइटन 2 प्रतिशत, RBZ ज्वैलर्स 1 प्रतिशत और कल्याण ज्वैलर्स 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं पीसी ज्वैलर्स का शेयर 1 प्रतिशत लुढ़का।

Budget 2025 में कैपेक्स आंवटन कम होने से कोर सेक्टर के शेयरों में दिखी गिरावट

टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव

खपत को बढ़ावा देने वाले अन्य उपायों के तहत वित्त मंत्री ने नई आयकर व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब्स में बदलाव का भी ऐलान किया। इसके तहत, अब 4 लाख रुपये तक की टैक्सेबल सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 4 से 8 लाख रुपये पर टैक्स 5 प्रतिशत, 8 से 12 लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, 12 लाख से 16 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत और 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज से हुई आय पर टैक्स डिडक्शन की लिमिट दोगुनी करके 1 लाख रुपये की जाएगी। किराये पर टीडीएस की सीमा को भी बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। यह लिमिट वर्तमान में 2.4 लाख रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।