Get App

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Jio Financial के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल 9 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 14 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 6.50 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:38 PM
चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
India Shelter Finance पर SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 894 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में तेजी की रफ्तार कायम है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25100 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट ऊपर दिखाई दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने जियो फाइनेंशियल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने इंफो एज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए यूनियन बैंक पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने इंडिया शेल्टर फाइनेंस पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jio Financial

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Jio Financial के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 9 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 14 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6.50 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Info Edge Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Info Edge में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Info Edge में 1529 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1605/1660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1505 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें