Credit Cards

Jio Financial share price : जियो ब्लैकरॉक के ब्रोकिंग बिजनेस को मिली मंजूरी, जियो फाइनेंशियल्स बना वायदा का टॉप गेनर

Jio Financial share price News : एनएसई पर आज जियो फाइनेंशियल्स के शेयर 4.22 फीसदी चढ़कर 325.70 रुपये पर पहुंच गये। इस शेयर में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़ा है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
Jio Financial share price : इस शेयर में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़ा है

Jio Financial share : Jio Blackrock को SEBI से स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलने से जियो फाइनेंशियल्स (Jio Financial) का शेयर 4 फीसदी उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना है। सेबी द्वारा जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉकब्रोकर के रूप में काम करने की मंजूरी दिए जाने के बाद जियो फाइनेंशियल के शेयरों में ये उछाल आया है। जुलाई 2023 में, जियो फाइनेंशियल और यूएस-स्थित ब्लैकरॉक ने डिजिटल-फर्स्ट मॉडल के साथ भारत के एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में कदम रखने के उद्देश्य से 50:50 के भागादारी वालेसंयुक्त उद्यम की घोषणा की थी। इस वर्ष जनवरी में दोनों साझेदारों ने संयुक्त उद्यम के तहत म्यूचुअल फंड कारोबार में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

एनएसई पर आज जियो फाइनेंशियल्स के शेयर 4.22 फीसदी चढ़कर 325.70 रुपये पर पहुंच गये। इस शेयर में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़ा है। यह तेजी तब आई जब कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (जेबीबीपीएल) को सेबी से 25 जून, 2025 को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है,जो उसे स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने की मंजूरी देता है।

फिलहाल जियो फाइनेंशियल्स के शेयर एनएसई पर 11.95 रुपए यानी 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 325 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे है। आज का इसका दिन का हाई 329.30 रुपए और दिन का लो 312.85 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 363 रुपए और 52 वीक लो 198.65 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 49,593,464 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 206,032 करोड़ रुपए है।


Market insight : अल्फा रिटर्न हासिल करना है तो करते रहें सेक्टर रोटेशन, रिलायंस से अच्छी कमाई की उम्मीद - पराग ठक्कर

पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 10.16 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 11.24 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में इसने 43.57 फीसदी रिटर्न दिया है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 8.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इसने 8.36 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।