Credit Cards

Paper Stocks: पेपर शेयरों ने मचाया धमाल, सरकार के इस फैसले पर आया 15% तक उछाल

Paper Stocks: खरीदारी के माहौल में पेपर कंपनियों के शेयर आज रॉकेट बन गए। जेके पेपर (JK Paper), वेस्ट कोस्ट पेपर (West Coast Paper), तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स (Tamil Nadu Newsprint & Papers), ओरिएंट पेपर (Orient Paper) और रूचिका पेपर (Ruchira Paper) के शेयर आज 6%-15% तक उछल गए। जानिए इनके शेयरों में इस तेजी की वजह क्या है?

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
Paper Stocks: खरीदारी के माहौल में आज जेके पेपर, वेस्ट कोस्ट पेपर, तमिलनाडु न्यूज प्रिंट एंड पेपर्स, ओरिएंट पेपर और रूचिरा पेपर के शेयर रॉकेट बन गए और 15% तक उछल गए।

Paper Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का अच्छा रुझान है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में करीब आधे फीसदी की तेजी है। खरीदारी के इस माहौल में आज जेके पेपर, वेस्ट कोस्ट पेपर, तमिलनाडु न्यूज प्रिंट एंड पेपर्स, ओरिएंट पेपर और रूचिरा पेपर के शेयर रॉकेट बन गए और 15% तक उछल गए। जेके पेपर और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स के शेयर 15-15% तक उछल पड़े तो वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर 13% और आंध्र पेपर के शेयर 8% तक ऊपर चढ़ गए। पेपर स्टॉक्स के इस तेजी की मुख्य वजह केंद्र सरकार का एक फैसला है।

वॉल्यूम एक्टिविटी में भी दिखी जोरदार तेजी

आज पेपर स्टॉक्स में वॉल्यूम एक्टिविटी के साथ 15% तक की तेजी आई। सबसे तगड़ा लेन-देन जेके पेपर के शेयरों में दिखा जिसका वॉल्यूम उछलकर 90 लाख शेयरों पर पहुंच गया जोकि इसके 20 दिनों के औसत महज 80 हजार शेयरों से काफी अधिक है। तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स के भी शेयरों का लेन-देन औसतन 33 हजार शेयरों से उछलकर 35.2 लाख शेयर, वेस्ट कोस्ट पेपर का लेन-देन 20 दिनों के औसतन महज 20 हजार से बढ़कर 10.6 लाख पर पहुंच गया।


सरकार के किस फैसले ने बढ़ाई शेयरों की तेजी?

पेपर शेयरों में आज तेजी की मुख्य वजह केंद्र सरकार का एक फैसला है, जिसके तहत वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड पर न्यूनतम आयात मूल्य (MIP) लागू किया गया है और अध्याय 48 के तहत आयात नीति में बदलाव हुआ है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रे़ड (DGFT) के नोटिफिकेशन के मुताबिक न्यूनतम आयात मूल्य 31 मार्च 2026 तक यानी इस वित्त वर्ष 2026 के आखिरी तक लागू रहेगा। वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर पेपर बोर्ड का इस्तेमाल मुख्य रूप से फार्मा, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, फूड और बेवरेजेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाई-एंड कॉस्मेटिक्स, लिक्वर की पैकेजिंग के साथ-साथ बुक कवर्स और पब्लिशिंग के लिए होता है।

और किन वजहों से मिला तेजी को सपोर्ट?

सरकार के नीतिगत सपोर्ट के साथ-साथ पेपर स्टॉक्स को कुछ और वजहों से सपोर्ट मिला। कच्चे माल के भाव में स्थिरता ने पेपर कंपनियों को अपना मार्जिन बनाए रखने में मदद की है। अब फेस्टिव सीजन आने वाला है तो पैकेजिंग की मांग बढ़ेगी जबकि कागज और पैकेजिंग क्षेत्र के लिए तीसरी और चौथी तिमाही आमतौर पर मजबूत होती है। इसके अलावा कंपनियां अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही हैं जिससे बढ़ती मांग को भुनाने के लिए ये मजबूत स्थिति में हैं और इस वजह से शेयर उछल पड़े। इसके अलावा हाल ही में सरकार ने एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव किया जिससे भी पेपर स्टॉक्स को सपोर्ट मिला है।

OYO IPO: $800 करोड़ की वैल्यू पर आएगा आईपीओ! तो इस भाव पर मिलेगा शेयर

Studio LSD IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, 20% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद और नीचे आया ₹54 का शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।