OYO IPO: वैश्विक ट्रैवल टेक फर्म ओयो आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके लिए आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) नवंबर में फाइल करने की योजना है और कंपनी की नजरें $700-$800 करोड़ के वैल्यूएशन पर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को लेकर कंपनी अगले हफ्ते बोर्ड की बैठक में पहुंचेगी। इसे लेकर कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि अभी आईपीओ के ड्राफ्ट या इससे जुड़ी किसी योजना के टाइम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि इस पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को ही फैसला लेना है। कंपनी के प्रवक्ता के कहना है कि अभी ओयो अपने स्टेकहोल्डर्स के निवेश की वैल्यू बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक विकल्पों की जांच कर रही है।
OYO IPO: अभी के वैल्यूएशन से क्या भाव है शेयर?
सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ हफ्ते में प्रमुख बैंकिंग पार्टनर्स से बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और वैल्यूएशन गाइडेंस भी $700-$800 करोड़ पर पहुंच चुका है जोकि प्रति शेयर करीब ₹70 के भाव पर है। यह कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के करीब 25-30 गुना पर है। सूत्रों के मुताबिक इसके आईपीओ का ड्राफ्ट नवंबर तक फाइल हो सकता है। पिछले कुछ महीने से सॉफ्टबैंक ने मार्केट के माहौल को लेकर एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई बैंक, जेएम फाइनेंशियल और जेफरीज से काफी चर्चा की है और फीडबैक के बाद यह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है। कंपनी अब अपनी अहम रणनीतिक जानकारियों को अंतिम रूप दे रही है और बोर्ड से अगले सप्ताह संपर्क किया जाएगा। सॉफ्टबैंक अभी भी ओयो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर्स में बनी हुई है।
बड़े बदलाव की तैयारी में भी ओयो
आईपीओ के लिए जब ओयो ड्राफ्ट फाइल करेगी तो इसकी मौजूदा वित्तीय सेहत का खुलासा होगा। इसके अलावा कंपनी अपनी नई पैरेंट ब्रांड आईडेंटिटी को लेकर भी काम कर रही है जो इसके पूरे पोर्टफोलियो को एक में रखेगा। इस साल की शुरुआत में ही ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पैरेंट एंटिटी ओरावेल स्टेज लिमिटेड (Oravel Stays Limited) के लिए नए नाम का सुझाव मांगा था। नए नाम का चयन होने पर ग्रुप की नई पहचान सामने आएगी। इसके अलावा कंपनी प्रीमियम होटल्स और मिड-मार्केट से प्रीमियम कंपनी-सर्विस्ड होटल्स के लिए अलग ऐप लाने पर विचार कर रही है क्योंकि इस सेगमेंट में देश-विदेश में ताबड़तोड़ तेजी दिखी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।