Molbio Diagnostics IPO: गोवा की कंपनी मोलबायो डायग्नोस्टिक्स शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है। कंपनी ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक, IPO में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.25 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा। OFS में कंपनी के प्रमोटर एक्सोरा ट्रेडिंग एलएलपी और चंद्रशेखर भास्करन नायर 29.12 लाख शेयर बेचेंगे। प्रमोटर्स के पास 46.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वी साइंसेज इनवेस्टमेंट्स, इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड III, गोपालकृष्ण मैंगलोर किनी, गोपालकृष्ण संपतगिरी, जे गुरुदत्त, संगीता एम किनी और एमए उषा रानी सहित निवेशकों की ओर से 96.44 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी में 53.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड III को मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी मैनेज करती है। वी साइंसेज इनवेस्टमेंट्स, सिंगापुर की इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक होल्डिंग्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है। इन दोनों की Molbio Diagnostics में क्रमश: 12.66 प्रतिशत और 8.93 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
मोलबायो डायग्नोस्टिक्स की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। यह कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 99.37 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर और कनेक्टेड ऑफिस स्पेस के लिए करेगी। 73.6 करोड़ रुपये गोवा यूनिट I और II और, विशाखापत्तनम यूनिट के लिए कुछ प्लांट, मशीनरी और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए खर्च होंगे। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे।
मोलबायो डायग्नोस्टिक्स का वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा लगभग 66 प्रतिशत बढ़कर 138.6 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 1,020.4 करोड़ रुपये हो गया। आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, IIFL कैपिटल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, मर्चेंट बैंकर हैं।