Kissht IPO: फिनटेक प्लेटफॉर्म किश्त की ओनर OnEMI Technology Solutions अपना IPO ला रही है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। फाइलिंग के मुताबिक, इस IPO में 1000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा निवेशकों की ओर से 88.8 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OnEMI टेक्नोलॉजी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा।
कंपनी में प्रमोटर रणवीर सिंह और कृष्णन विश्वनाथन के पास कुल मिलाकर 30.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं एंडिया ट्रस्ट, वेंचरईस्ट और AION एडवाइजरी जैसे निवेशकों के पास 46.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये सभी निवेशक OFS में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। किश्त एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
OnEMI टेक्नोलॉजी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सहायक कंपनी सी क्रेवा में निवेश के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। जेएम फाइनेंशियल, HSBC सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ, SBI कैपिटल मार्केट्स और सेंट्रम कैपिटल को इस IPO के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।
OnEMI टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इसके 19 लाख से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं। मार्च 2025 तक कंपनी के AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 4086.6 करोड़ रुपये के थे। एक साल पहले आंकड़ा 2604.2 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा 18.6 प्रतिशत घटकर 160.6 करोड़ रुपये रह गया। वहीं रेवेन्यू 20.1 प्रतिशत कम होकर 1337.5 करोड़ रुपये पर आ गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।