Credit Cards

Dividend Stock: होम अप्लायंसेज कंपनी देगी ₹36 का अंतरिम डिविडेंड, 9 जुलाई रखी रिकॉर्ड डेट

Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Dividend: कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Johnson Controls Hitachi AC India Share Price: जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 36 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए है। कंपनी के बोर्ड की 3 जुलाई की मीटिंग में इसकी सिफारिश की गई। डिविडेंड पाने के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 24 जुलाई को या उससे पहले कर दिया जाएगा। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड, आयरलैंड की जॉनसन कंट्रोल्स और जापान की हिताची अप्लायंसेज का जॉइंट वेंचर है। इसका पुराना नाम हिताची होम एंड लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड था। इसका हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में है। कंपनी एसी में विशेषज्ञता रखती है।


शेयर 5 प्रतिशत तक उछला

BSE पर Johnson Controls Hitachi Air Conditioning India के शेयर की कीमत 3 जुलाई को हरे निशान में है। शेयर ​दिन में पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक उछलकर 1829.65 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 1810 रुपये पर सेटल हुआ। 2 साल में शेयर 75 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं एक साल में इसने 9 प्रतिशत की गिरावट देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मई महीने में YES SECURITIES ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दोहराते हुए 2184 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया था। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,620.95 रुपये है, जो 17 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,604.30 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।

मार्च तिमाही में कितना मुनाफा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 932.57 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 56 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 20.60 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024-25 में जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,756.46 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 58.83 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 21.60 करोड़ रुपये रही।

Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹400 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5% उछला, लगा अपर सर्किट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।