IT Stocks: आईटी शेयरों का हो सकता है हाल बेहाल, JP मॉर्गन की एक रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

It Stocks: आईटी शेयरों ने इस साल अच्छा पैसा बनाया है। अप्रैल के मध्य से अबतक निफ्टी (Nifty) में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty It Index) 21% यानी लगभग दोगुने का रिटर्न दिया है। हालांकि जेपी मार्गन को आगे आईटी कंपनियों की ग्रोथ उम्मीद से कम रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 06, 2023 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
TCS 12 सितंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है

IT Stocks: अगर आपने आईटी शेयरों में पैसा लगाया है, तो आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। दुनिया की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने एक ऐसी रिपोर्ट जारी की है, जिसने आईटी सेक्टर को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। जेपी मार्गन ने कहा है कि आईटी सेक्टर के लिए पूरा वित्त वर्ष 2024 वॉशआउट यानी पूरी तरह फेल रहने वाला है। यहां तक कि वित्त वर्ष 2025 में भी उसे अच्छी रिकवरी की उम्मीद नहीं है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि वह पूरी आईटी सेक्टर पर नेगेटिव बना हुआ है।

हालांकि आईटी शेयरों ने इस साल अच्छा पैसा बनाया है। अप्रैल के मध्य से अबतक निफ्टी (Nifty) में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty It Index) 21% यानी लगभग दोगुने का रिटर्न दिया है।

JP मॉर्गन ने कहा कि यह तेजी इसलिए आई क्योंकि निवेशकों को लग रहा है मौजूदा वित्त वर्ष में प्रदर्शन भले ही कमजोर हैं, लेकिन अगले वित्त वर्ष में आईटी की मांग में उछाल आएगी और इन कंपनियों की कमाई बढ़ेगी। लेकिन जेपी मॉर्गन का कहना है कि उसे हालिया संकेतों को देखते हुए वित्त वर्ष 2025 में भी मांग में कुछ खास तेजी आने की उम्मीद नहीं है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे चीजें अब पिछली तिमाही जितनी पॉजिटिव नहीं दिख रही हैं।


सभी बड़ी आईटी कंपनियों, जैसे- इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCL Tech) ने पहले ही ये चेतावनी दे चुकी हैं कि उनके क्लाइंट्स आईटी पर अपने खर्च घटा रहे हैं या उसमें देरी कर रहे हैं। कुछ मामलों में तो कॉन्ट्रैक्ट कैंसल भी हो रहे हैं। इन सभी कंपनियों की अधिकतर कमाई अमेरिका से आती है, जहां इस आर्थिक ग्रोथ धीमा हुआ है और ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंची बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।2

यह भी पढ़ें- Stock picks : RBI पॉलिसी के बाद इन 10 रेट सेंसिटिव शेयरों पर लगाएं दांव, 3-4 हफ्तों में ही चमका सकते हैं आपकी किस्मत

जेपी मॉर्गन ने कहा कि उसने जितने भी निवेशकों से बात की है, उन्होंने यह मान लिया है कि वित्त वर्ष 2024 पूरी तरह फेल हो चुका है या अब इससे कोई उम्मीद नहीं बची है और अब उन्होंने ध्यान वित्त वर्ष 2025 पर दिया है।

आईटी कंपनियों के सितंबर तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने वाला है। सबसे पहले टीसीएस 12 सितंबर को अपने नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों में सबका ध्यान होगा इस पर होगा कि कंपनियां नए डील के साइन होने और आगे की ग्रोथ को लेकर क्या अनुमान देती है।

हालांकि जेपी मॉर्गन का कहना है कि उन्होंने आईटी कंपनियों के जितने भी प्रतिनिधियों से बात की है, उसमें उन्हें आगे की ग्रोथ को लेकर कोई खास उम्मीद नजर आई है। कुछ एक दो सेगमेंट में जरूर तेजी है, लेकिन मोटे तौर पर क्लाइंट्स पर डील को फाइनल करने या आईटी पर खर्च को बढ़ाने में देरी कर रहे हैं।

शेयर मार्केट को लार्जकैप यानी बड़ी आईटी कंपनियों की ग्रोथ अगले वित्त वर्ष 2025 में दोहरे अंकों में रहने की उम्मीद है। लेकिन जेपी मॉर्गन ने इस अनुमान को भी घटा दिया है और कहा कि इन कंपनियों की ग्रोथ हायर सिंगल डिजिट में रहने वाली है। इसी तरह इसने मिडकैप आईटी कंपनियों की ग्रोथ का अनुमान भी हायर डबल डिजिट से घटा लोअर डबल डिजिट कर दिया है।

इसके अलावा जेपी मार्गन ने इंफोसिस की रेटिंग को भी न्यूट्रल से घटाकर अंडरवेट कर दिया है। अंडरवेट का मतलब है कि ब्रोकरेज इस शेयर का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कम रहने वाला है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Oct 06, 2023 9:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।