बाजार में आज रिलायंस का जलवा दिखाई दे रहा है। शेयर करीब 2.5 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। RIL के दम पर निफ्टी भी चमका। नई ऊंचाई के साथ निफ्टी 19600 के पार निकला। मिडकैप और BSE स्मॉल कैप ने नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की कमजोरी भी देखने को मिली। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19600, 19700 और 19800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19600, 19500 और 19400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44800, 44900 और 45000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44700, 44600 और 44500 के स्तर पर नजर आये।
NAV Investment के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Infosys Future : खरीदें - 1451 रुपये, टारगेट - 1500 रुपये, स्टॉपलॉस - 1440 रुपये
Deepak Nitrite Future : खरीदें - 1979 रुपये, टारगेट - 2050 रुपये, स्टॉपलॉस - 1945 रुपये
Dixon Technologies Future : खरीदें - 4385 रुपये, टारगेट - 4480 रुपये, स्टॉपलॉस - 4350 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने JSPL पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि JSPL की जुलाई की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 14.00 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 23 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)