Central Bank of India Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने आज यानी कि 17 जुलाई को पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान उसे 418.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 235 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) में भी बढ़त देखने को मिली। GNPA पिछले साल के 8.44 प्रतिशत से बढ़कर 4.95 प्रतिशत हो गया।
वहीं बैंक का शुद्ध NPA 1.75 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1.77 प्रतिशत रहा था।
Central Bank of India की अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर घटकर 244 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 791 करोड़ रुपये रही थी।
Central Bank of India की अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर बढ़कर 3,176 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में बैंक की NII 2,142 करोड़ रुपये रही थी।
निजी बैंक Central Bank of India के नतीजे बाजार को पसंद आये। बैंक के शेयर में बढ़त देखने को मिली। आज दोपहर 2.21 बजे बैंक का शेयर 3.45 प्रतिशत उछल गया। ये उस दौरान 3.45 प्रतिशत की उछाल या 1.05 रुपये चढ़कर 31.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 41 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 17.65 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)