Credit Cards

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, JSPL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 23000, 23100 और 23200 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 23000, 22900 और 22800 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 48500, 48800 और 49000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48200, 48000 और 47800 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
JSPL पर Axis Securities के राजेश पालवीय 870 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 33 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 221 अंकों की मजबूतती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो आईसीआईसीआई प्रू, इंडियामार्ट, परसिस्टेंट सिस्टम्स, पीबी फिनटेक, प्रेस्टीज एस्टेट्स, आरती इंडस्ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, कल्याण ज्वेलर्स और ओबेरॉय रियल्टी के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि एमसीएक्स, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अशोक लीलैंड, डालमिया भारत, सन फार्मा और डॉ लाल पैथलैब्स के शेयर में हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23000, 23100 और 23200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23000, 22900 और 22800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48500, 48800 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48200, 48000 और 47800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


3 दिनों में प्रत्येक एक्सपर्ट ने 3% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 3 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Siemens Future : बेचें - 5841 रुपये, टारगेट - 5700-5680 रुपये, स्टॉपलॉस - 5900 रुपये

DLF Future : बेचें - 713 रुपये, टारगेट - 680 रुपये, स्टॉपलॉस - 730 रुपये

Apollo Tyres Future : बेचें - 436 रुपये, टारगेट - 415 रुपये, स्टॉपलॉस - 440 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः JSPL

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने JSPL पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि JSPL की जनवरी की एक्सपायरी वाली 870 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 15 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 24-26 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें 11 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।