Credit Cards

JSW Cement IPO Listing: घाटे वाली कंपनी की प्रीमियम एंट्री, ₹147 का शेयर ₹153.50 पर लिस्ट

JSW Cement IPO Listing: जेएसडब्ल्यू सीमेंट ग्रे सीमेंट बनाती है। देश भर में इसके सात प्लांट्स हैं। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
JSW Cement IPO Listing: जेएसडब्ल्यू सीमेंट का ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-11 अगस्त तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

JSW Cement IPO Listing: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में ग्रीन एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 8 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹147 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹153.00 और NSE पर ₹153.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4% से अधिक लिस्टिंग गेन (JSW Cement Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। ₹154.70 की ऊंचाई से टूटकर BSE पर यह ₹145.05 (JSW Cement Share Price)  तक आ गया। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर ₹146.05 पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 0.65% घाटे में हैं।

JSW Cement IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-11 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 8.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 16.71 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 11.60 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.91 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹1,600.00 करोड़ के 10,88,43,537 नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13,60,54,421 शेयरों की बिक्री हुई है।


ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके शेयरों से मिले पैसे शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास गया है। ऑफर फॉर सेल के तहत एपी एशिया अपॉर्च्यूनिस्टिक होल्डिंग्स, सिनर्जी मेटल्स इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग और एसबीआई ने शेयर बेचे हैं। वहीं नए शेयरों के जरिए कंपनी को जो पैसा मिला है, उसमें से ₹800.00 करोड़ राजस्थान के नागौर में एक नया इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट लगाने, ₹520.00 करोड़ कर्ज चुकाने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगा।

JSW Cement के बारे में

वर्ष 2006 में बनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू सीमेंट ग्रे सीमेंट बनाती है। देश भर में इसके सात प्लांट्स हैं जिसमें से एक इंटीग्रेटेड यूनिट, एक क्लिंकर यूनिट और पांच ग्राइंडिंग यूनिट है। ये आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हैं। इसकी सालाना ग्राइंडिंग कैपेसिटी 2.06 करोड़ टन की है जिसमें से 1.1 करोड़ टन क्षमता दक्षिण भारत में स्थित है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 4,653 डीलर्स, 8,844 सब-डीलर्स और 158 वेयरहाउसेज हैं।

सेल्स वॉल्यूम और इंस्टाल्ड ग्राइंडिंग कैपेसिटी में उछाल के हिसाब जेएसडब्ल्यू सीमेंट देश की सीमेंट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह ग्राउंड ग्रेन्यूलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग (GGBS) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। सीमेंट बनाने वाली कंपनियों में सबसे कम कॉर्बन डाईऑक्साइड यही उत्सर्जित करती है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹104.04 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में गिरकर ₹62.01 करोड़ पर आ गया। अगले वित्त वर्ष 2025 में स्थिति और बिगड़ी और यह ₹163.77 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई। इस दौरान कंपनी के टोटल इनकम में भी उतार-चढ़ाव रहा। इसे वित्त वर्ष 2023 में ₹5,982.21 करोड़, वित्त वर्ष 2024 में ₹6,114.60 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹5,914.67 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हुई। इस दौरान कंपनी पर कर्ज की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹5,421.54 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹5,835.76 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹6,166.55 करोड़ पर पहुंच गया।

All Time Plastics IPO Listing: 14% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

Connplex Cinemas IPO Listing: ₹177 का शेयर ₹195 पर लिस्ट, ऐसे होगा आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।