JSW Energy Share Price: जेएसडब्लू एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान काफी तेज गिरावट आई है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि इस गिरावट के बाद अब इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका बना है। जेफरीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों को JSW एनर्जी लिमिटेड के शेयर में "निचले स्तर पर खरीदारी" की सलाह दी है। हालांकि, इसने शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 860 रुपये से 21% घटाकर 680 रुपये कर दिया है।
इस बीच JSW एनर्जी के शेयर दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज 29 जनवरी को एनएसई पर 7% से ज्यादा गिर गए। इसके साथ ही अब यह शेयर अपने 804 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब 42 फीसदी गिर चुका है। जेफरीज का नया शेयर प्राइस इसमें मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी तेजी की संभावना जताता है।
JSW एनर्जी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 32.2 फीसदी घटकर 157.5 रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 232.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 5.6 फीसदी घटकर 2,400 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,542.8 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी 21.2 फीसदी घटकर 874.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,110.8 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसका कुल उत्पादन 10 फीसदी बढ़ा, लेकिन शॉर्ट-टर्म स्प्रेड्स कम रहने के कारण ऑपरेटिंग मुनाफे में गिरावट आई। JSW एनर्जी का EBITDA मार्जिन भी दिसंबर तिमाही के दौरान कम होकर 36.5 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43.7 फीसदी रहा था।
जेफरीज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA उम्मीदों से काफी कम था। वहीं कम मर्चेंट प्राइस और फ्यूल की स्थिर लागत ने इसके स्प्रेड्स को नुकसान पहुंचाया। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपने 9.2 GW के लक्ष्य को वित्त वर्ष 2025 तक पूरा करने के लिए सही रास्ते पर है।
दोपहर 2.30 बजे JSW एनर्जी के शेयर करीब 7 फीसदी की गिरावट 768 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी महीने में अबतक कंपनी के शेयरों में 27 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।