स्टील प्रोड्यूसर जेएसडब्ल्यू स्टील ऑस्ट्रेलिया की कंपनी M Res NSW HCC में 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए 12 करोड़ डॉलर खर्च किए गए जाएंगे। जेएसडब्ल्यू स्टील के बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजार को बताया है कि उसके मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू स्टील (नीदरलैंड) के जरिए ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में यह निवेश किया जाएगा। इसके तहत 60,000,000 क्लास B शेयर खरीदे जाएंगे, जो M Res NSW की 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।
निवेश की शर्तों के मुताबिक, कंपनी को वर्ष 2030 में देय डेफर्ड कंसीडरेशन की अपनी देनदारी को पूरा करने के लिए एम रेस एनएसडब्ल्यू में 5 करोड़ डॉलर का और निवेश करना होगा। ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी का मालिकाना हक मैथ्यू लैटिमोर के पास है। लैटिमोर माइनिंग, इनवेस्टमेंट, मार्केटिंग और ट्रेडिंग से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी एम रिसोर्सेज के मालिक हैं।
दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप है खरीद
जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक बयान में कहा कि यह खरीद उसके दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप है और उच्च गुणवत्ता वाले प्राइम हार्ड कोकिंग कोल की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करती है। JSW स्टील, JSW Group की कंपनी है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 2.24 लाख करोड़ रुपये है। 12 अगस्त को इसका शेयर 918.25 रुपये पर बंद हुआ था। जून 2024 के आखिर तक JSW स्टील में प्रमोटर्स के पास 44.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 दिनों में JSW Steel शेयर 6% मजबूत
पिछले एक साल में शेयर की कीमत करीब 15 प्रतिशत चढ़ी है। पिछले 5 दिनों में शेयर 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32,654 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,205 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,35,180 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 8,041 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।