6 नवंबर को ये 5 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Axis Bank पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए Axis Bank के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1230-1235 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1173 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 7:40 PM
Story continues below Advertisement
Bharat Forge पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 694 प्वाइंट चढ़कर 79,477 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 218 प्वाइंट चढ़कर 24,213 पर बंद हुआ। रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Jubilant Food

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए जुबिलेंट फूड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 592 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 610 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 585 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का BTST कॉल - Axis Bank


राजेश सातपुते ने कहा कि कल कमाई के लिए एक्सिस बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1173 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1230-1235 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Bharat Forge

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए भारत फोर्ज के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1463 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1439 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल - Reliance

रचना वैद्य ने कहा कि कल कमाई के लिए रिलायंस के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1309 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 1340 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

JM Financial Services की सोनी पटनायक का BTST कॉल - Oberoi Realty

सोनी पटनायक ने एसटीबीटी कॉल देते हुए ओबेरॉय रियल्टी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1999 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 2050 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1980 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।