Jubilant Food Share Price: जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOODWORKS) ने अपने पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिये हैं। इसके मुताबिक कंपनी का सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 17% बढ़कर 2261 करोड़ रुपये रही। स्टैंडअलोन आय 18.2% बढ़कर 17,02 करोड़ रुपये रही। इस दौरान डोमिनोज इंडिया की LFL ग्रोथ 11.6% बढ़ी। वहीं Turkey में सालाना आधार पर 2.2% LFL ग्रोथ नजर आई है। जबकि तिमाही आधार पर ग्रुप ने कुल 73 स्टोर्स खोले हैं। कंपनी ने भारत में 61 और Turkey में 6 नए स्टोर्स खोले हैं। जुबिलेंट ग्रुप के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 3,389 पहुंच गई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अलग-अलग राय दी है।
आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.14 बजे के करीब 2.54 फीसदी या 18.05 रुपये गिर कर 691.55 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON JUBILANT FOOD
मॉर्गन स्टैनली ने जुबिलेंट फूड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का स्टैंडअलोन Q1 रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़ा है जो कि अनुमान के मुताबिक रहा है। वहीं 11.6% के LFL ग्रोथ से कंपनी की आय को सपोर्ट मिला है। Q4 से LFL में ग्रोथ का मोमेंटम कायम नजर आया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 781 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने जुबिलेंट फूड पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का Q1 स्टैंडअलोन सेल्स अनुमान से 1% ज्यादा नजर आया। अनुमान के मुताबिक Domino’s इंडिया का LFL ग्रोथ 11.6% रही है। सालाना आधार पर कंपनी की 17.0% कंसोलिडेटेड नेट सेल्स ग्रोथ अनुमान से कमजोर रही है। मुनाफे और मार्जिन ग्रोथ पर निवेशकों का फोकस रहेगा। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 781 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)