लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट ने यहां दिया जोर का झटका, 2% टूट गए Jubilant FoodWorks के शेयर

Jubilant FoodWorks Share Price: देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) ब्रांड की मालकिन जुबिलैंट फूडवर्क्स की सब्सिडियरी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गई है जिसका झटका घरेलू मार्केट में जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों पर दिख रहा है

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
Jubilant FoodWorks की स्टेप डाउन सब्सिडियरी डीपी यूरेशिया एनवी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड थी। अब फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी ने इसकी लिस्टिंग और ट्रेडिंग को रद्द कर दिया है। इसके चलते जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूट गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jubilant FoodWorks Share Price: देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) ब्रांड की मालकिन जुबिलैंट फूडवर्क्स की सब्सिडियरी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गई है जिसका झटका घरेलू मार्केट में जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों पर दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 2.13 फीसदी फिसलकर 459.10 रुपये तक आ गए थे। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह एक फीसदी से अधिक कमजोर है। फिलहाल BSE पर यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 464.35 रुपये के भाव पर है।

    Jubilant FoodWorks की कौन सी कंपनी हुई डीलिस्ट

    जुबिलैंट फूडवर्क्स की स्टेप डाउन सब्सिडियरी डीपी यूरेशिया एनवी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड थी। अब फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी ने इसकी लिस्टिंग और ट्रेडिंग को रद्द कर दिया है। यह फैसला 28 फरवरी 2024 की सुबह 8 बजे (भारतीय समय दोपहर डेढ़ बजे) से प्रभावी हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी 28 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।


    शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न

    जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर पिछले साल 20 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 412.20 रुपये पर थे। इस लेवल से 9 महीने में यह 42 फीसदी से अधिक उछलकर 22 दिसंबर 2023 को 586.35 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से फिलहाल यह करीब 21 फीसदी डाउनसाइड है।

    Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 29, 2024 2:10 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।