K. ​​V. Toys India Listing: खिलौने बनाने वाली कंपनी ने लूटा दिल, 34% बढ़त में लिस्ट

K. ​​V. Toys India Listing: कंपनी के प्रमोटर करण नारंग, विशाल नारंग, नमिता नारंग, आयुष जैन और यश जैन हैं। वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा 4.59 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान रेवेन्यू 80.90 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
K.​​V. Toys India Ltd. बच्चों के लिए प्लास्टिक-मोल्डेड और मेटल-बेस्ड खिलौनों की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का बिजनेस करती है।

केवी टॉयज इंडिया के IPO निवेशकों के लिए 15 ​दिसंबर का दिन बेहद खुशी वाला साबित हुआ। शेयर BSE SME पर लगभग 34 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में शेयर 5 प्रतिशत उछला और 336 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। IPO प्राइस 239 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 40.15 करोड़ रुपये का IPO 8 दिसंबर को खुला था और 352.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 10 दिसंबर को बंद हुआ।

K. ​​V. Toys India Ltd. बच्चों के लिए प्लास्टिक-मोल्डेड और मेटल-बेस्ड खिलौनों की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का बिजनेस करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फ्रिक्शन-पावर्ड खिलौने, सॉफ्ट बुलेट गन, ABS (एक्रिलोनाइट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरीन) खिलौने, पुलबैक खिलौने, बैटरी से चलने वाले और इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, प्रेस-एंड-गो खिलौने, डाई-कास्ट मेटल गाड़ियां, बबल टॉयज, गुड़िया और खेलने के दूसरे प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी अपने कई ब्रांड जैसे Alia & Olivia (गुड़िया रेंज), Yes Motors (डाई-कास्ट कार रेंज), Funny Bubbles (बबल टॉयज), और Thunder Strike (सॉफ्ट बुलेट गन) के जरिए प्रोडक्ट बेचती है।

K.​​ V. Toys India IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


केवी टॉयज इंडिया ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 11.19 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के प्रमोटर करण नारंग, विशाल नारंग, नमिता नारंग, आयुष जैन और यश जैन हैं। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Wakefit Innovations Listing: होम और फर्निशिंग कंपनी की फ्लैट शुरुआत, BSE पर शेयर 0.46% डिस्काउंट पर लिस्ट

कंपनी की वित्तीय सेहत

केवी टॉयज इंडिया का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 85.60 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 4.59 करोड़ रुपये और EBITDA 6.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान रेवेन्यू 80.90 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 4 करोड़ रुपये और EBITDA 6.10 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी पर 25.57 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।