भारतीय बासमती चावल की प्रमुख एक्सपोर्टर GRM ओवरसीज लिमिटेड बोनस शेयर देने वाली है। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर 2 नए फ्री शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयरों के हकदार होंगे।
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 26 दिसंबर 2025 है। GRM Overseas के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में बोनस शेयर बांटे थे। उस वक्त भी शेयरहोल्डर्स को हर एक मौजूदा शेयर पर 2 नए बोनस शेयर मिले थे।
GRM Overseas का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये के करीब है। एक साल में शेयर लगभग 140 प्रतिशत और 3 महीनों में 33 प्रतिशत चढ़ा है। 5 साल का रिटर्न 1350 प्रतिशत है।
कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में GRM ओवरसीज का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 290.86 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 8.81 करोड़ रहा।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 913.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 51 करोड़ रुपये रहा।