अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सोमवार, 22 दिसंबर को गिरावट आ सकती है। इसकी वजह है कि कंपनी को ब्याज और जुर्माने के साथ 782 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि यह ऑर्डर पटना के जॉइंट कमिश्नर, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एंड सेंट्रल एक्साइज से मिला है। टैक्स बकाया 390 करोड़ या 3,90,95,58,194 रुपये बताया गया है। साथ ही इतनी ही रकम की पेनल्टी और 27,68,289 रुपये का ब्याज देने का निर्देश दिया गया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर वित्त वर्ष 2022-23 की अवधि के दौरान गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के कथित कम पेमेंट, इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत इस्तेमाल आदि के कारण पास किया गया है। यह ऑर्डर पास करते वक्त कंपनी की ओर से जमा की गईं डिटेल्स पर ध्यान नहीं दिया गया।
पेनल्टी और ब्याज सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को हुए 1232 करोड़ रुपये के मुनाफे का लगभग दो-तिहाई है। इस अवधि के लिए रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.3 प्रतिशत बढ़कर 19607 करोड़ रुपये रहा था।
क्या कदम उठाएगी UltraTech Cement
अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा है कि वह इस टैक्स ऑर्डर को लेकर सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। उन्हीं के आधार पर इस डिमांड का विरोध करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि उसे नहीं लगता कि इस ऑर्डर का उसके ऑपरेशंस या फाइनेंशियल्स पर कोई असर होगा। इससे पहले हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए गुजरात के स्टेट टैक्स ऑफिसर ने ब्याज और पेनल्टी समेत 71,37,668 रुपये का और यूपी के नोएडा के जॉइंट कमिश्नर, सेंट्रल GST ने 3,08,26,035 रुपये का GST डिमांड नोटिस जारी किया था।
कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। UltraTech Cement का शेयर शुक्रवार, 19 दिसंबर को BSE पर 11497.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए ‘बाय' रेटिंग के साथ 14250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।