Market Cues : निफ्टी के 26200 से ऊपर जाने पर 26326 के रिकार्ड हाई के लिए खुलेगा रास्ता, 26000 पर अहम सपोर्ट

Market Trend : अगर निफ्टी वापस 26,200 के ऊपर जाता है और वहीं टिका रहता है,तो आने वाले सेशन में 26,326 के रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सपर्ट्स के अनुसार निफ्टी के लिए 26,000 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 22 दिसंबर को बढ़कर 1.42 पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 1.13 पर था

Stock market news : निफ्टी में लगातार दूसरे सेशन में अच्छी रैली देखने को मिली। 22 दिसंबर को गैप-अप ओपनिंग के बाद यह 0.8 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ और 26,200 के लेवल के करीब पहुंच गया। मोमेंटम और टेक्निकल इंडिकेटर्स बुलिश हो गए हैं, इंडेक्स डाउन वर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से काफी ऊपर बना हुआ है। इसलिए, अगर इंडेक्स 26,200 के ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,326 के रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसके लिए 26,000 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 26,083, 26,052 और 26,001


पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,184, 26,216 और 26,267

निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई, जिसमें एक और सेशन में हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा और रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर लगातार ट्रेडिंग हुई। यह 26,000 के लेवल के आसपास एक अहम रुकावट और ट्रायंगल पैटर्न के निर्णायक ब्रेकआउट का संकेत देता है। इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड हुआ, जिसमें शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहे थे। यह बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से भी ऊपर रहा। RSI बुलिश हो गया और 58.56 पर चढ़ गया, जबकि MACD रेफरेंस लाइन की ओर थोड़ा ऊपर बढ़ा और हिस्टोग्राम में कमजोरी और कम हो गई। ये सभी इंडिकेटर बुलिश मोमेंटम के मजबूत होने की ओर इशारा कर रहे हैं।

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,359, 59,410 और 59,493

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 59,195, 59,144 और 59,061

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,449, 60,859

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,983, 58,635

बैंक निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर छोटी ऊपरी और निचली शैडो वाली एक बुलिश कैंडल बनाई, जो वोलैटिलिटी के बावजूद तेजी जारी रहने का संकेत है। इंडेक्स ने नीचे की ओर ढलान वाली रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट देखा और बोलिंगर बैंड्स (59,300) की मिडलाइन से ऊपर भी चढ़ गया। यह शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया, जबकि RSI (56.08 पर) बुलिश क्रॉसओवर के कगार पर है। स्टोकेस्टिक RSI भी पॉजिटिव हो गया, जबकि हिस्टोग्राम में कमजोरी और कम हो गई, हालांकि MACD रेफरेंस लाइन से नीचे रहा। ये सभी संकेत बेहतर मोमेंटम और पॉजिटिव रुझान का संकेत हैं।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

इंडिया VIX

कल वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX निचले ज़ोन के पास बना रहा,हालांकि इसने चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 1.6 प्रतिशत बढ़कर 9.67 पर पहुंच गया। यह बुल के लिए कम्फर्ट ज़ोन का संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 22 दिसंबर को बढ़कर 1.42 पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 1.13 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: सम्मान कैपिटल

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

Stock Market LIVE Updates : निफ्टी 26150 से नीचे, सेंसेक्स 130 अंक गिरा, टेक महिंद्रा, TCS, मैक्स हेल्थकेयर टॉप लूज़र्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।