Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में मंगलवार 23 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 8% से ज्यादा टूटकर 185.34 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 21 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब घटकर ₹85,000 करोड़ से नीचे आ गया है।
