Meesho Shares: मीशो के शेयर तीन दिन में 21% लुढ़के, ये है बड़े कारण, एक्सपर्ट्स जता रहे चिंता

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में मंगलवार 23 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 8% से ज्यादा टूटकर 185.34 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 21 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब घटकर ₹85,000 करोड़ से नीचे आ गया है

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
Meesho Share Price: मीशो के शेयरों ने इसी महीने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की थी

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में मंगलवार 23 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 8% से ज्यादा टूटकर 185.34 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 21 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब घटकर ₹85,000 करोड़ से नीचे आ गया है।

यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब लिस्टिंग के तुरंत बाद Meesho के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। मीशों के शेयर ने महज चार दिनों में करीब 65% की छलांग लगाई थी। लेकिन अब शेयर में मुनाफावसूली के साथ वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं जोर पकड़ती दिख रही हैं।

क्यों गिर रहे Meesho के शेयर?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Meesho के शेयरों में गिरावट का बड़ा कारण उसके शेयरों में लिस्टिंग के बाद आया बंपर उछाल है। लिस्टिंग के बाद जिस तेजी से शेयर ऊपर गया, उसने कम समय में ही इसके वैल्यूएशन को काफी महंगा बना दिया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तेजी में काफी हद तक भविष्य की उम्मीदें पहले ही कीमतों में शामिल हो चुकी थीं, जिसके बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू कर दी।


वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी बनी बड़ी चिंता

Bonanza के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि Meesho को लेकर लॉन्ग-टर्म आउटलुक अभी भी मजबूत है, लेकिन हालिया तेजी के बाद मौजूदा स्तरों पर इस शेयर में नियर टर्म के लिए रिस्क-रिवॉर्ड आकर्षक नहीं दिखता। उनका कहना है कि कंपनी की ग्रोथ स्टोरी दमदार है, ऊंची कीमतों पर खरीदारी करते समय हम इसके एग्जिक्यूशन रिस्क के साथ यह भी ध्यान देना होगा कि कंपनी अभी भी नुकसान से बाहर नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि इसके IPO को मिले भारी सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग के बाद की तेज उछाल यह संकेत देती है कि उम्मीदें फिलहाल फंडामेंटल्स से आगे निकल गई हैं। ऐसे में बेहतर रिस्क-रिवॉर्ड के लिए निवेशकों को और आकर्षक कीमत का इंतजार करना चाहिए।

टारगेट प्राइस से आगे निकल चुका था शेयर

INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दासानी का कहना है कि Meesho की हालिया रैली ने शेयर को कई ब्रोकरेज हाउस के टारगेट प्राइस से काफी ऊपर पहुंचा दिया था। इससे यह साफ होता है कि इससे जुड़े पॉजिटिव ट्रिगर्स का एक बड़ा हिस्सा पहले ही कीमतों में शामिल हो चुका था। उनके मुताबिक, कंपनी अभी भी टिकाऊ मुनाफा बनाने वाली कंपनी बनने की प्रक्रिया में है। इस समय निवेशकों का भरोसा अधिकतर लॉन्ग-टर्म अवसरों पर टिका है, न कि निकट भविष्य की कमाई की स्पष्टता पर।

हर्षल दासानी का मानना है कि लिस्टिंग के बाद संस्थागत निवेशकों की भागीदारी Meesho को विश्वसनीयता जरूर देती है, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन को बनाए रखने के लिए कंपनी को यूनिट इकॉनॉमिक्स, ऑपरेटिंग लीवरेज और प्रतिस्पर्धा प्रबंधन के मोर्चे पर ठोस नतीजे दिखाने होंगे। उनका कहना है कि बड़े कंज्यूमर या टेक प्लेटफॉर्म्स की तुलना में Meesho अभी भी पब्लिक मार्केट में अपनी साख साबित करने की प्रक्रिया में है, जहां तिमाही नतीजे और पारदर्शिता बेहद अहम होते हैं।

IPO प्राइस से अभी 67% ऊपर है शेयर

मीशो के शेयरों ने इसी महीने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की थी। कंपनी के शेयर एनएसई पर अपने 111 रुपये के आईपीओ प्राइस से 46 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 162.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को 79 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। हालिया गिरावट के बावजूद, शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस से करीब 67% ऊपर है और लिस्टिंग प्राइस से लगभग 14% ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Stocks News: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 5% तक उछले, NHAI से मिला ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।