Credit Cards

Kalptaru Projects ने 1000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जानिए कितना है स्टॉक का फ्लोर प्राइस

Kalptaru Projects इस क्यूआईपी के जरिए 5.13 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई तरह के कामों के लिए करेगी। वह कुछ लोन को पूरा तो कुछ को आंशिक रूप से चुकाएगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Kalptaru Projects के शेयर का प्रदर्शन 2024 में शानदार रहा है। इस साल अब तक इसने 78.73 फीसदी रिटर्न दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। इसके लिए इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 1,201 रुपये तय किया है, जो 12 दिसंबर को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 6.4 फीसदी कम है। यह सेबी के फ्लोर प्राइस से 1.15 फीसदी कम है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने सीएनबीसी-टीवी18 को इस बारे में बताया। कल्पतरु ने भी इस बारे में 12 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। उसने बताया है कि क्यूआईपी कमेटी ने मीटिंग में इश्यू के लिए 1,214.98 रुपये के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है।

    कर्ज चुकाने के लिए पैसे का इस्तेमाल

    इस QIP के जरिए Kalptaru Projects 5.13 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई तरह के कामों के लिए करेगी। वह कुछ लोन को पूरा तो कुछ को आंशिक रूप से चुकाएगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। शेयरों की बिक्री के बाद 30 दिन का लॉक-इन पीरियड होगा। ICICI Securities और Avendus Capital शेयरों की इस बिक्री के लिए लीड मैनेजर्स हैं।


    सितबंर तिमाही में शानदार प्रदर्शन

    Kalptaru Projects का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में अच्छा रहा। इसका नेट प्रॉफिट 39.7 फीसदी बढ़कर 125.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 90 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 9.1 फीसदी बढ़कर 4,930 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,518.4 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ में शानदार एग्जिक्यूशन और हेल्दी ऑर्डर बैकलॉग का हाथ रहा।

    EBITDA 83 फीसदी बढ़ा

    दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 83.8 फीसदी बढ़कर 438.3 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में चह 238.4 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 8.9 फीसदी रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.3 फीसदी था। EBITDA का मतलब इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन से पहले की इनकम है।

    यह भी पढ़ें: Emami का स्टॉक गिरावट के बाद अट्रैक्टिव लेवल पर, क्या अभी है निवेश करने का मौका?

    स्टॉक ने दिया 78 फीसदी रिटर्न

    12 दिसंबर को कंपनी का स्टॉक 2.42 फीसदी गिरकर 1,280 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, 2024 में इस स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल अब तक इसने 78.73 फीसदी रिटर्न दिया है। 13 दिसंबर को यह स्टॉक करीब 12 बजे 0.37 फीसदी गिरकर 1,277 रुपये पर चल रहा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।